IND vs AUS 4th Test: अहमदाबाद में खूब चलता है अक्षर पटेल की गेंदबाज़ी का मैजिक, आंकड़े देखकर रह जाएंगे दंग
IND vs AUS 4th Test: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र स्टेडियम में 9 मार्च से खेला जाएगा. इस मैदान पर टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज अक्षर पटेल के आंकड़े काफी शानदार हैं. टीम इंडिया का भी रिकॉर्ड इस पिच पर शानदार हैं.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज (Border-Gavaskar Series) का चौथा और आखिरी टेस्ट मुकाबला 9 मार्च से अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा. इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज़ पर कब्जा करना चाहेगी. वहीं दूसरी तरफ, ऑस्ट्रेलिया इस मैच को अपने नाम कर सीरीज़ बराबर करवाना चाहेगी. तीन मैचों के बाद टीम इंडिया सीरीज़ में 2-1 से आगे है.
अहमदाबाद में हैरान करने वाले हैं अक्षर पटेल के आंकड़े
चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज अक्षर पटेल काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं. इस मैदान पर अक्षर पटेल टेस्ट की चार में से तीन पारियों में 5 विकेट हॉल अपने नाम कर चुके हैं. अक्षर पटेल ने अब तक नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम इंडिया के लिए केवल दो टेस्ट मैच खेले हैं. IND vs AUS 4th Test: अहमदाबाद टेस्ट में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन
इंग्लैंड के खिलाफ खेले अपने दोनों ही टेस्ट मैचों में अक्षर पटेल ने अपनी गेंदबाज़ी से कोहराम मचाया था. इस मैदान पर महज़ 2 मैचों में अक्षर 9.30 की औसत से 20 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. अक्षर पटेल ने 2 मैचों की चार पारियों में तीन बार 5 या उससे अधिक (फाइव विकेट हॉल) अपने नाम दर्ज किए हैं.
साल 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ अक्षऱ पटेल ने यहां दो टेस्ट मैच खेले हैं. इन मैचों की चार पारियों में गेंदबाज़ी कराते हुए अक्षर पटेल ने क्रमश: 6/38, 5/32, 4/68 और 5/48 विकेट चटकाए हैं. ऐसे में इस मैदान पर अक्षर पटेल ऑस्ट्रेलिया के लिए काल साबित हो सकते हैं.बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अक्षर पटेल अब तक शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही इस सीरीज़ में अक्षर पटेल ने बल्ले से सबसे ज़्यादा योगदान दिया है. अब तक सीरीज़ में अक्षर पटेल दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं. 3 मैचों की 4 पारियों में अक्षर ने 92.50 की औसत से 185 रन बनाए हैं. वहीं गेंदबाज़ी में अक्षर पटेल अभी तक एक ही विकेट हासिल कर पाए है.
अब तक ऐसा रहा इंटरनेशनल करियर
अब तक टीम इंडिया के लिए अक्षर पटेल कुल 11 टेस्ट, 49 वनडे और 40 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट में अक्षर पटेल ने बल्लेबाज़ी करते हुए 434 रन और गेंदबाज़ी में 48 विकेट झटक चुके हैं. इसके अलावा, वनडे में अक्षर पटेल ने बल्लेबाज़ी में 381 रन बनाए हैं और गेंदबाज़ी में 56 विकेट अपने नाम दर्ज किए हैं. वहीं, टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 288 रन और गेंदबाज़ी में 37 विकेट चटकाए हैं.