IND vs AUS, 4th Test, Live Streaming: कल से शुरू होगा टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच रोमांचक मुकाबला, जानें अहमदाबाद टेस्ट को कब, कहां और कैसे देखें लाइव

IND vs AUS 4th Test: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच कल यानी 9 मार्च से खेला जाएगा. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया के लिए चौथा टेस्ट बेहद अहम होने वाला हैं.

टीम इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज (Border-Gavaskar Series) का चौथा और आखिरी टेस्ट मुकाबला कल यानी 9 मार्च से अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा. इससे पहले इंदौर (Indore) में खेले गए तीसरे मैच में टीम इंडिया को 9 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. आखिरी मैच के लिए अहमदाबाद की पिच और दोनों की टीमों की प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने के मिल सकते हैं.

पिछले 10 सालों में टीम इंडिया ने भारतीय सरज़मीं पर कुल 45 टेस्ट मैच खेले हैं. इन मैचों में टीम इंडिया ने कुल 36 मैचों में जीत हासिल की है. वहीं टीम इंडिया ने महज 3 मैच गंवाए हैं. इसके अलावा कुल 6 मैच ड्रॉ पर हुए हैं. टीम के इन आंकड़ों को देख यही लग रहा है कि इस बार भी टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर सीरीज अपने नाम कर लेगी. IND vs AUS 4th Test: अहमदाबाद टेस्ट जीतते ही वर्ल्ड में ऐसा करने वाला पहला देश बन जाएगा भारत, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के नाम भी दर्ज नहीं हुआ ये अनोखा रिकॉर्ड

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर टीम इंडिया ने अबतक कुल 14 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से 6 मुकाबले जीते हैं और महज 2 में ही हार का सामना करना पड़ा हैं. वहीं, 6 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं. अहमदाबाद के मैदान पर टीम इंडिया पिछले 15 सालों से कोई टेस्ट मुकाबला नहीं हारी है. साल 2008 में टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के पारी और 90 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा था. तब टीम इंडिया के कप्तान अनिल कुंबले थे.

कब, कहां और कैसे देखें

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट 9 मार्च, गुरूवार से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच चौथा टेस्ट अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.ये मुकाबला सुबह 9:30 बजे शुरू होगा. टॉस सुबह 9 बजे होगा. पहले टेस्ट की लाइव स्ट्रीमिंग स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर उपलब्ध होगी. वहीं, पहले टेस्ट की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar ऐप पर उपलब्ध होगी.

अहमदाबाद के मैदान पर खेले गए पिछले तीन टेस्ट में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की हैं. टीम इंडिया ने ये मैच इंग्लैंड के खिलाफ जीते हैं. साल 2012 में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 9 विकेट से, साल 2021 में 10 विकेट से और साल 2021 में पारी और 25 रनों से जीत हासिल की थी. अहमदाबाद की पिच हमेशा से ही स्पिनर्स के लिए मददगार साबित हुई है. इस पिच पर कहर बरपाने के लिए टीम इंडिया के पास के पास आर अश्विन, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा टीम में शामिल हैं.

चौथे टेस्ट के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी.

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: स्टीव स्मिथ (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड.

Share Now

\