IND vs AUS 4th T20I: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले अक्षर पटेल ने रचा इतिहास, ऐसा अनोखा कारनामा करने वाले दूसरे गेंदबाज बने

इस लिस्ट में पहले पायदान पर टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह है. अक्षर पटेल ने टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 मैचों में 13 विकेट चटकाए हैं. वहीं, जसप्रीत बुमराह के नाम 16 विकेट दर्ज हैं. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज एडम जाम्पा 12 विकेट के साथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मौजूद हैं.

Axar Patel (Photo Credit: @mufaddal_vohra)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का चौथा मुकाबला शुक्रवार को खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम (Shaheed Veer Narayan Singh International Stadium) में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 20 रनों से हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड (Matthew Wade) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर अक्षर पटेल ने सबसे अहम भूमिका निभाई. अक्षर पटेल ने इस मैच में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए और एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कर लिया हैं. IND Beat AUS 4th T20, Live Score Update: रोमांचक मुकाबले टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 20 रनों से हराकर सीरीज पर किया कब्जा, गेंदबाजों ने की शानदार गेंदबाजी

अक्षर पटेल ने ये बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम

बता दें कि स्टार आलराउंडर अक्षर पटेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए चौथे टी20 मुकाबले में 4 ओवरों में महज 16 रन देते हुए 3 विकेट हासिल किए. इन तीन विकेटों के साथ ही अक्षर पटेल टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाली टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं.

इस लिस्ट में पहले पायदान पर टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह है. अक्षर पटेल ने टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 मैचों में 13 विकेट चटकाए हैं. वहीं, जसप्रीत बुमराह के नाम 16 विकेट दर्ज हैं. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज एडम जाम्पा 12 विकेट के साथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मौजूद हैं.

ऐसा रहा ये चौथा टी20 मैच

टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 174 रन बनाए. टीम इंडिया की तरफ से रिंकू सिंह ने सबसे ज्यादा 46 रनों की शानदार पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की ओर से बेन ड्वारशुइस ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में सात विकेट खोकर महज 154 रन ही बना सकीं.

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान मैथ्यू वेड ने सबसे ज्यादा नाबाद 36 रनों की पारी खेली. टीम इंडिया की ओर से अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला रविवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा.

Share Now

संबंधित खबरें

Republic Day 2026: सूर्यकुमार यादव, गौतम गंभीर, वीवीएस लक्ष्मण, धवन, रैना सहित इन क्रिकेटरों ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं

India vs New Zealand 3rd T20I Match Scorecard: गुवाहाटी में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से दी पटखनी, अभिषेक शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें IND बनाम NZ मैच का स्कोरकार्ड

India vs New Zealand 3rd T20I Match Scorecard: गुवाहाटी में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया के सामने रखा 154 रनों का टारगेट, जसप्रीत बुमराह ने चटकाए 4 विकेट; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

India vs New Zealand 3rd T20I Match Live Score Update: गुवाहाटी में टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा हैं तीसरा टी20 इंटरनेशनल मुकाबला, यहां देखें मैच का लाइव स्कोर अपडेट

\