IND vs AUS 4th T20: रायपुर में खेला जाएगा टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टी20 मुकाबला, जानें यहां कैसा है भारत का रिकॉर्ड

शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में अब तक केवल 1 वनडे इंटरनेशल मुकाबला खेला गया है. ये मैच टीम इंडिया और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच खेला गया था. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला इसी साल की शुरुआत में खेला गया था, जिसमें न्यूजीलैंड पहले बल्लेबाजी करते हुए 108 रन पर ऑल आउट हो गई थी.

टीम इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया (Photo Credits: Twitter)

IND vs AUS 4th T20I: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का तीसरा मुकाबला मंगलवार को खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को पांच विकेट से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली हैं. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टी20 मुकाबला शुक्रवार यानी 1 दिसंबर को खेला जाएगा. टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हाथों में है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान मैथ्यू वेड (Matthew Wade) है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में मिली करारी हार को भुलाकर टीम इंडिया एक बार फिर से मैदान पर उतरी हैं. हालांकि वर्ल्ड कप खेलने वाली टीम के लगभग सभी खिलाड़ी को टी20 सीरीज में जगह नहीं दी गई थी. सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन ने यहां शानदार बल्लेबाजी की और टीम इंडिया के इतिहास रचने में अहम भूमिका निभाई. IND vs AUS 4th T20: सूर्यकुमार यादव इस मामले में ग्लेन मैक्सवेल को छोड़ देंगे पीछे, बस चौथे T20 मैच में करना होगा ये काम

चौथे टी20 के लिए रायपुर पहुंची दोनों टीमें

बता दें कि टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले चौथे मुकाबले के लिए दोनों टीमें रायपुर पहुंच चुकी हैं. इस सीरीज के आखिरी दो मैचों के लिए श्रेयस अय्यर भी टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल होंगे. स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर बतौर उतकप्तान आखिरी 2 मैचों का हिस्सा बनेंगे.

शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम के आंकड़े

शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में अब तक केवल 1 वनडे इंटरनेशल मुकाबला खेला गया है. ये मैच टीम इंडिया और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच खेला गया था. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला इसी साल की शुरुआत में खेला गया था, जिसमें न्यूजीलैंड पहले बल्लेबाजी करते हुए 108 रन पर ऑल आउट हो गई थी. वहीं, टीम इंडिया ने 2 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया था. ऐसे में मैच इस मैदान पर टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला पहला इंटरनेशनल टी20 मैच होगा.

टीम इंडिया: ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार.

ऑस्ट्रेलिया: मैथ्यू वेड (कप्तान), जेसन बेहरेनडॉर्फ, टिम डेविड, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, क्रिस ग्रीन, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, बेन मैकडरमोट, जोश फिलिप, तनवीर संघा, मैट शॉर्ट, केन रिचर्डसन.

Share Now

संबंधित खबरें

ZIM vs AFG 1st Test 2024 Live Toss Updates: बॉक्सिंग डे टेस्ट में ज़िम्बाब्वे ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का किया फैसला, अफगानिस्तान पहले करेगी गेंदबाजी, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

PAK vs SA 1st Test 2024 Live Toss Updates: बॉक्सिंग डे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने जीता टॉस, पाकिस्तान पहले करेगी बल्लेबाजी, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

IND vs AUS 4th Test 2024 Day 1 Scorecard, Stumps: पहले दिन का खेल खत्म! ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट खोकर बनाए 311 रन, 4 बल्लेबाजों ने जड़ा अर्धशतक, जसप्रीत बुमराह ने झटकें 3 विकेट, देखें मैच का स्कोरकार्ड

Sam Konstas Milestone: भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में सैम कॉन्स्टास ने रचा इतिहास, यह खास कारनामा करने वाले बने दुनिया के पहले खिलाड़ी

\