Babul Supriyo Slams Hanuma Vihari : सिडनी में विहारी की स्लो बैटिंग देख बीजेपी नेता ने खोया अपना आपा, कहा- भारतीय बल्लेबाज ने किया क्रिकेट का मर्डर
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी स्थित सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया तीसरा टेस्ट मुकाबला ड्रा हो गया है. मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन दिखाया. एक समय हाथ से निकलते मुकाबले में हनुमा विहारी और रविचंद्रन अश्विन ने शानदार जुगलबंदी दिखाते हुए मैच को ड्रा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
Ind vs Aus 3rd Test Match 2021: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच सिडनी (Sydney) स्थित सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में खेला गया तीसरा टेस्ट मुकाबला ड्रा हो गया है. मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन दिखाया. एक समय हाथ से निकलते मुकाबले में हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने शानदार जुगलबंदी दिखाते हुए मैच को ड्रा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
मैच के दौरान हनुमा विहारी की धीमी पारी देख भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के नेता बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'सात रन बनाने के लिए हनुमा बिहारी ने 109 गेंदें खेली हैं. हनुमा बिहारी ने ऐतिहासिक जीत हासिल करने के लिए ना केवल भारत के लिए किसी भी संभावना को मार दिया है, बल्कि क्रिकेट की भी हत्या कर दी है. इसके अलावा उन्होंने आगे लिखा, 'मुझे क्रिकेट के बारे में कुछ जानकारी नहीं है.'
बता दें कि सिडनी टेस्ट में मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया टॉस जीतकर पहली पारी में 338 रन बनाने में कामयाब रही. वहीं टीम इंडिया ने पहली पारी में 244 रन बनाए थे. इसके पश्चात् मेजबान टीम ने अपनी दूसरी पारी 312 रनों पर डिक्लेयर कर दी. इसके पश्चात् टीम इंडिया को 407 रनों का लक्ष्य मिला. टीम इंडिया हालांकि दूसरी पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 334 रन ही बना सकी.
टीम के लिए दूसरी पारी में शुभमन गिल (31), रोहित शर्मा (52), चेतेश्वर पुजारा (77), कप्तान अजिंक्य रहाणे (4), ऋषभ पंत (97), हनुमा विहारी (23) और रविचंद्रन अश्विन ने (39) रन की पारी खेली. दूसरे टेस्ट मैच में हनुमा विहारी (23) और रविचंद्रन अश्विन (39) नाबाद रहे.