Ind vs Aus 3rd Test 2021: टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, यह स्टार खिलाड़ी बल्लेबाजी के लिए तैयार

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन चोटिल होने वाले युवा विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत ठीक हैं. वह टीम के लिए दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतर सकते हैं. चोटिल पंत का स्कैन कराने के बाद पता चला है कि उन्हें कोई फ्रैक्चर नहीं आई है.

टीम इंडिया (Photo: BCCI)

Ind vs Aus 3rd Test Match 2021: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन चोटिल होने वाले युवा विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ठीक हैं. वह टीम के लिए दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतर सकते हैं. चोटिल पंत का स्कैन कराने के बाद पता चला है कि उन्हें कोई फ्रैक्चर नहीं आई है. पंत टीम के लिए बल्लेबाजी के दौरान पैट कमिंस (Pat Cummins) की शॉट पिच गेंद को पुल करने के प्रयास में चोटिल हो गए थे.

बताया जा रहा है कि फ्रैक्चर नहीं होने के बावजूद गहरी चोट के कारण पंत के हाथ में सुजन और दर्द है. वह जल्द से जल्द ठीक होने के लिए दवाएं ले रहे हैं. बता दें कि भारत के लिए पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए वह 85वें ओवर में चोटिल हुए थे. पंत ने टीम के लिए पहली पारी में 67 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके की मदद से 36 रनों की उम्दा पारी खेली.

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus 3rd Test 2021: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी Ravindra Jadeja लौटेंगे भारत

गौरतलब हो कि मैच के दौरान युवा विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के नाम कल एक खास रिकॉर्ड जुड़ा. पंत ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट क्रिकेट में लगातार नौ पारियों में 25 से ज्यादा का स्कोर करने वाले पहले विदेशी बल्लेबाज बन गए हैं.

ऋषभ पंत से पहले ऑस्ट्रेलिया में लगातार आठ इनिंग्स में 25 से ज्यादा का स्कोर बनाने का रिकॉर्ड विव रिचर्ड्स और वॉली हैमंड के नाम था. इन दोनों खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए लगातार आठ पारियों में 25 से अधिक रन बनाए थे.

Share Now

\