Ind vs Aus 3rd Test 2021: सिडनी में बाज नहीं आ रहे हैं उत्पाती दर्शक, भारतीय खिलाड़ी मैदान छोड़कर बाहर जाते आए नजर

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी स्थित सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल कुछ समय के लिए ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों के नस्लीय टिप्पणियों से रुका रहा. मैच के दौरान टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी काफी गुस्से में नजर आए और मैदान छोड़कर बाहर जाते हुए दिखे, लेकिन मैदानी अंपायरों के समझाने के बाद भारतीय खिलाड़ी दोबारा मैच खेलने के लिए तैयार हो गए.

टीम इंडिया (Photo Credits: IANS)

Ind vs Aus 3rd Test Match 2021: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच सिडनी (Sydney) स्थित सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में खेले जा तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल कुछ समय के लिए ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों के नस्लीय टिप्पणियों की वजह से रुका रहा. मैच के दौरान टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी काफी गुस्से में नजर आए और मैदान छोड़कर बाहर जाते हुए दिखे, लेकिन मैदानी अंपायरों के समझाने के बाद भारतीय खिलाड़ी दोबारा मैच खेलने के लिए तैयार हो गए. बताया जा रहा है कि सुरक्षा अधिकारियों ने कुछ दर्शकों को इस मामले में पकड़ा भी है और उन्हें पुछ्ताक्ष के लिए बाहर ले गई है.

इससे पहले मैच के तीसरे दिन भी भारतीय खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों द्वारा नस्लीय टिप्पणी करने का आरोप लगाया था. खबरों के मुताबिक दर्शक दीर्घा में बैठे क्रिकेट फैन भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को भद्दी-भद्दी गालियां दे रहे थे. वहीं इस मामले में बीसीसीआई उपाध्‍यक्ष राजीव शुक्‍ला का कहना कि क्रिकेट में इस तरह के व्‍यवहार की कोई जगह नहीं है. इसके अलावा बीसीसीआई अध्‍यक्ष जय शाह को भी इस घटना के बारे में पता चला है. वह इस मामले में अधिकारियों के संपर्क में हैं.

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus 3rd Test 2021: टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, यह स्टार खिलाड़ी बल्लेबाजी के लिए तैयार

बात करें सिडनी टेस्ट के बारे में तो मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 312 रन पर डिक्लेयर कर दी है. टीम इंडिया को जीत के लिए 407 रनों का लक्ष्य मिला है. टीम के लिए पारी की शुरुआत करने के लिए मैदान में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल पहुंच चुके हैं. मेजबान टीम के लिए पहला ओवर तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क लेकर आए हैं.

Share Now

\