IND vs AUS 2nd Test: दिल्ली टेस्ट जीतकर टीम इंडिया ने बनाए ये बड़े कीर्तिमान, देखें रिकॉर्ड्स की पूरी लिस्ट

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 का हाईवोल्टेज ड्रामा शुरू हो चुका है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने नागपुर में खेले गए पहले मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की थी. चार मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया. मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली हैं.

टीम इंडिया (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 (Border Gavaskar Trophy 2023) का हाईवोल्टेज ड्रामा शुरू हो चुका है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने नागपुर (Nagpur) में खेले गए पहले मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की थी. चार मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली (Delhi) के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में खेला गया. मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली हैं. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने कुछ अहम कीर्तिमान भी रचे हैं.

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 78.4 ओवर में 263 रन बनाकर सिमट गई. जवाब में पहली पारी में टीम इंडिया ने 83.3 ओवर में 262 रन बनाकर सिमट गई. वहीं, दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 31.1 ओवर में महज 113 रन बनाकर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया के सामने 115 रनों का लक्ष्य रखा. दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 26.4 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. Ravindra Jadeja Record: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रवींद्र जडेजा का बेहतरीन प्रदर्शन, ये कारनामा करने वाले तीसरे भारतीय बने

टीम इंडिया ने बनाए ये बड़े रिकार्ड्स

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉरमेट मिलाकर टीम इंडिया की यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100वीं जीत रही. इनमें 53 वनडे, 32 टेस्ट और 15 टी20 मुकाबले शामिल हैं.

इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने घरेलू मैदानों पर मात न खाने का सिलसिला भी बरकरार रखा है. टीम इंडिया ने अपनी सरज़मीं पर पिछले 44 टेस्ट मैचों में से महज दो मैच गंवाए हैं.

टीम इंडिया की यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 32वीं टेस्ट जीत रही. टीम इंडिया द्वारा विपक्षी टीमों के खिलाफ दर्ज टेस्ट जीत में यह सबसे ज्यादा संख्या है. इससे पहले टीम इंडिया का सबसे ज्यादा टेस्ट जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के खिलाफ था. इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने 31 टेस्ट जीत दर्ज की हैं.

दिल्ली में मिली यह जीत पिछले 13 टेस्ट मुकाबलों में टीम इंडिया की 8वीं जीत है. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की टीम केवल दो टेस्ट जीत पाई है. बाकी तीन टेस्ट ड्रॉ रहे हैं. यानी टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना हालिया रिकॉर्ड मजबूत करती जा रही है.

इस जीत से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भी भारत का दबदबा बरकरार रह गया है. टीम इंडिया ने यहां पिछले 36 साल से एक भी टेस्ट नहीं गंवाया है. पिछले 36 सालों में टीम इंडिया ने यहां 13 मैच खेले हैं, जिनमें 11 में इस टीम को जीत मिली है और 2 मैच ड्रॉ रहे हैं.

दिल्ली टेस्ट में जीत के बाद टीम इंडिया चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की बढ़त ले चुकी है. यानी यह तय हो ही गया है कि ऑस्ट्रेलिया अब ज्यादा से ज्यादा यह सीरीज ड्रॉ करा सकती है. ऐसे में भी यह ट्रॉफी भारत के पास ही रहेगी क्योंकि पिछली टेस्ट सीरीज टीम इंडिया ने जीती थी. इस तरह टीम इंडिया लगातार चौथी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम करने में कामयाब रही है.

Share Now

\