IND vs AUS 2nd Test 2020-21: मेलबॉर्न क्रिकेट ग्राउंड में उतरते ही शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज ने रचा इतिहास
शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज (Photo Credits: IANS)

IND vs AUS 2nd Test 2020-21: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच खेले जा रहे दुसरे टेस्ट मैच में युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने देश के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया है. इसके साथ ही गिल देश के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 297वें खिलाड़ी बन गए हैं, जबकि मोहम्मद सिराज 298वें. टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करते ही दोनों खिलाड़ियों के नाम एक खास रिकॉर्ड भी दर्ज हुआ है.

दरअसल यह साल 2001 के बाद से तीसरा मौका है जब दो या दो से अधिक भारतीय खिलाड़ियों ने देश के लिए विदेशी जमीं पर एक साथ डेब्यू किया है. इससे पहले वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) और दीप दासगुप्ता (Deep Dasgupta) ने साल 2001 में एक साथ डेब्यू किया था. इसके अलावा मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली, अभिनव मुकुंद और प्रवीण कुमार ने साल 2011 में देश के लिए क्रिकेट के मैदान में एक साथ आए.

यह भी पढ़ें- IND vs AUS 2nd Test 2020-21: शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज ने टेस्ट क्रिकेट में किया डेब्यू, पढ़ें कैसा रहा है अबतक का उनका क्रिकेट करियर

बता दें कि टीम इंडिया दुसरे टेस्ट मैच में चार बदलाव के साथ मैदान में उतरी है. पिछले मैच में बल्ले से फ्लॉप रहने वाले सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की जगह टीम में शुभमन गिल को मौका मिला है. वहीं चोटिल खिलाड़ी मोहम्मद शमी की जगह मोहम्मद सिराज आए हैं. इसके अलावा विराट कोहली और रिद्धिमान साहा की जगह टीम में रविंद्र जडेजा और ऋषभ पंत की वापसी हुई है.

बात करें आज के मुकाबले के बारे में तो मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 37 ओवर की समाप्ति के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 97 रन बनाए हैं. टीम के लिए मार्नस लाबुशैन 37 और ट्रेविस हेड 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के आउट होने वाले खिलाड़ी मैथ्यू वेड (30), जोए बर्न्‍स (0) और स्टीव स्मिथ (0) हैं. भारत के लिए बुमराह ने अबतक एक और अश्विन ने दो सफलता प्राप्त की है.