Ind vs Aus 1st Test 2020-21: एडिलेड में जमकर चला है Virat Kohli का बल्ला, जानिए सभी रिकॉर्ड्स

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज में मिली हार का बदला T20 सीरीज में चुकता करने बाद विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम मेजबान टीम के साथ टेस्ट सीरीज में दो-दो हाथ करने के लिए तैयार है. टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला आगामी गुरुवार यानि कल से एडीलेड स्थित ओवल मैदान में खेला जाएगा. यह मुकाबला दोनों टीमों के बीच डे-नाईट होगा.

विराट कोहली (Photo Credits: IANS)

Ind vs Aus 1st Test Series 2020-21: ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौरे पर वनडे सीरीज में मिली हार का बदला T20 सीरीज में चुकता करने बाद विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई वाली भारतीय टीम मेजबान टीम के साथ टेस्ट सीरीज में दो-दो हाथ करने के लिए तैयार है. टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला आगामी गुरुवार यानि कल से एडीलेड (Adelaide) स्थित ओवल (Oval) मैदान में खेला जाएगा. यह मुकाबला दोनों टीमों के बीच डे-नाईट होगा. पहले टेस्ट मैच में टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान मैदान में सुबह 9.00 बजे आएंगे. वहीं मैच का लाइव प्रसारण 9.30 बजे से किया जाएगा.

बता दें कि पहले टेस्ट मैच के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने प्लेइंग एलेवेन की भी घोषणा कर दी है. टीम की कमान विराट कोहली के हाथों में है. बात करें एडीलेड में विराट कोहली के प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने इस मैदान पर अबतक तीन टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान तीन शतक जड़े हैं. कोहली ने एडीलेड में अपना पहला टेस्ट मैच साल 2012 में खेला. इस मैच की दोनों पारियों में उन्होंने क्रमशः 116 और 22 रन की पारी खेली.

यह भी पढ़ें- IND vs AUS Test Series 2020: मैथ्यू हेडन को सता रहा है ये डर, कहा- पुजारा की ये कला पूरी कंगारू टीम को कर सकती है परेशान

इसके बाद उन्होंने साल 2014 में अपनी दोनों पारियों में शतक जड़ा. वहीं 2018 में उनका बल्ला थोड़ा खामोश रहा. उन्होंने इस मुकाबले की पहली पारी में तीन और दूसरी पारी में 34 रन बनाए थे.

गौरतलब हो कि विराट कोहली अबतक ऑस्ट्रेलिया में 12 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1274 रन निकले है. कोहली के नाम ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए छह शतक दर्ज है.

Share Now

\