Ind vs Aus 1st ODI 2020: महज 10 रन में भी ये बड़ा रिकॉर्ड बना गए रोहित शर्मा
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा ने 15 गेंद में दो चौके की मदद से 10 रन की पारी खेली.
India vs Australia 1st ODI Match 2020: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) के उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 15 गेंद में दो चौके की मदद से 10 रन की पारी खेली. शर्मा का विकेट ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) की गेंद पर पर डेविड वार्नर (David Warner) ने मिड ऑफ पर लपका.
बता दें कि रोहित शर्मा ने अपनी इस संक्षिप्त पारी के दौरान मेहमान टीम के खिलाफ घरेलू मैदान पर अपने 1000 रन पुरे किए. बात करें आज के मुकाबले के बारे में तो ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच (Aaron Finch) ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. टीम के लिए रोहित शर्मा और शिखर धवन ने पारी की शुरुआत की. टीम को पहला झटका 4.3 ओवर में 13 रन के स्कोर पर रोहित शर्मा के रूप में लगा.
यह भी पढ़ें- Year Ender 2019: रोहित शर्मा के लिए साल 2019 रहा शानदार, बल्ले से जड़े कई रिकार्ड्स- कोहली को भी पछाड़ा
फिलहाल खबर लिखे जानें तक टीम इंडिया के लिए शिखर धवन 57 गेंद में आठ चौके की मदद से 45 रन और केएल राहुल 30 गेंद में चार चौके की मदद से 27 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम का स्कोर 17 ओवर की समाप्ति के बाद एक विकेट के नुकसान पर 86 रन है.