IND vs AFG, ICC T20 World Cup 2021: भारत और अफगानिस्तान के बीच होगी कांटे की टक्कर, आज के मैच में बन सकते है ये बड़े रिकॉर्ड
अगले राउंड में पहुंचने के लिए भारत को ये मुकाबला हर हाल में जीतना जरूरी है, नहीं तो टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप से बाहर भी हो सकता है. ऐसे में भारत इस मैच को जीतकर एक शानदार वापसी करना चाहेगा. टीम इंडिया बाकी के बचे हुए दोनों मैच स्कॉटलैंड और नामीबिया के साथ 5 नवंबर और 8 नवंबर को मुकाबला खेलेगा. भारत के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे खेले जाएंगे.
मुंबई: आज आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) में भारत (India) और अफगानिस्तान (Afghanistan) के बीच सुपर 12 राउंड का मुकाबला अबुधाबी (Abu Dhabi) में खेला जाएगा. ये मुकाबले शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को मिली दोनों मैचों में हार के बाद अब सेमीफाइनल की राह आसान नहीं हैं. टीम इंडिया लगभग सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी हैं. टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना सकती हैं, लेकिन टीम इंडिया की किस्मत अफगानिस्तान के प्रदर्शन पर निर्भर करेगी. ICC T20 World Cup: रोहित शर्मा को बल्लेबाजी के लिए नीचे भेजने पर इस दिग्गज ने विराट पर उठाए सवाल
यूएई में टी20 वर्ल्ड कप के मैच ओमान, अबुधाबी, दुबई और शारजाह (Sharjah) में होंगे. टी 20 वर्ल्ड कप के 6 सीजन खेले जा चुके हैं. भारत टी20 विश्व कप का पहला खिताब जीतने वाला देश है. अगर 7 नवंबर को अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को हरा दिया, तो उसके साथ-साथ टीम इंडिया के भी सेमीफाइनल के रास्ते दोबारा खुल जाएंगे.
आज के मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कुछ बड़े बदलाव हो सकते हैं. टीम इंडिया के लिए ये मैच आसान नहीं होने वाला है. टीम इंडिया अगर ये मैच भी हार गई, तो टूर्नामेंट से पूरी तरह से बाहर हो जाएगी. ऐसे में टीम इंडिया कोई रिस्क नहीं लेना चाहेगी. टीम इंडिया ने पहले मैच के बाद दूसरे मैच में 2 दो बदलाव किए गए थे.
रिकॉर्ड पर एक नजर-
तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर टी20 क्रिकेट में 150 विकेट पूरे करने से पांच विकेट दूर हैं.
आज के मैच में हार्दिक पांड्या 4 छक्के लगाते हैं, तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 छक्के पूरे कर लेंगे. इसके अलावा अगर वह 16 रन बनाते हैं तो वो अपने 500 टी20I रन पूरे कर लेंगे.
हजरतुल्लाह जाजई अपने टी20 करियर में 2 हजार रन पूरे करने से सिर्फ 27 रन दूर हैं.
टी20 क्रिकेट में अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी को 250 छक्के पूरे करने के लिए चार छक्के लगाने की जरुरत है.
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को टी20 क्रिकेट में 5500 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 11 रनों की जरुरत है.
विराट कोहली को रोहित शर्मा के बाद 100 टी20 छक्के पूरे करने वाले दूसरे भारतीय बनने के लिए 9 छक्कों की जरूरत है.
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप के 28 मैचों में 25 छक्के लगाए हैं. साथ ही भारत के लिए सबसे अधिक छक्के लगाने वाले युवराज सिंह (33) के रिकॉर्ड से रोहित अभी दस छक्के दूर हैं.
अंतरराष्ट्रीय टी20 में रोहित शर्मा को 9,500 रन पूरे करने से सिर्फ 40 रन दूर हैं. यह कारनामा करने वाले वह विराट कोहली के बाद ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे.
अगले राउंड में पहुंचने के लिए भारत को ये मुकाबला हर हाल में जीतना जरूरी है, नहीं तो टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप से बाहर भी हो सकता है. ऐसे में भारत इस मैच को जीतकर एक शानदार वापसी करना चाहेगा. टीम इंडिया बाकी के बचे हुए दोनों मैच स्कॉटलैंड और नामीबिया के साथ 5 नवंबर और 8 नवंबर को मुकाबला खेलेगा. भारत के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे खेले जाएंगे.