ICC WTC Final 2021: विराट कोहली ने रचा इतिहास, एमएस धोनी के इस रिकॉर्ड को तोड़कर टीम इंडिया के लिए बनें खास

भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली ने आज एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल कोहली आज मैदान में उतरते ही टीम इंडिया की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक अगुवाई करने वाले कप्तान बन गए हैं. कोहली से पहले यह खास कारनामा पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम दर्ज था.

महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली (Photo Credits: Twitter/Instagram)

लंदन, 18 जून: भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने आज एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल कोहली आज मैदान में उतरते ही टीम इंडिया की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक अगुवाई करने वाले कप्तान बन गए हैं. कोहली से पहले यह खास कारनामा पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के नाम दर्ज था. धोनी ने देश के लिए 60 टेस्ट मैचों में अगुवाई की है. उनकी अगुवाई में भारतीय टीम ने 27 मैच जीते हैं, जबकि 18 मैच गंवाए हैं. इसके अलावा 15 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं.

वहीं विराट कोहली भारतीय टीम के लिए आज टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान अपना 61वां मैच खेल रहे हैं. कोहली की अगुवाई में अबतक भारतीय टीम को टेस्ट क्रिकेट में 36 जीत मिली है जबकि महज 14 मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी है. इसके अलावा उनकी अगुवाई में 10 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं. विराट कोहली मौजूदा समय में भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं.

यह भी पढ़ें- ICC WTC Final 2021: फाइनल मुकाबले में 2 स्पिनर और 3 तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतर रही है टीम इंडिया, देखें प्लेइंग एलेवेन

बात करें उनके क्रिकेट करियर के बारे में तो आज के मुकाबले को छोड़कर उन्होंने देश के लिए अबतक 91 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 153 पारियों में 52.4 की एवरेज से 7490 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 27 शतक और 25 अर्धशतक दर्ज है. टेस्ट क्रिकेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 254 रन है.

टेस्ट क्रिकेट के अलावा उन्होंने देश के लिए 254 वनडे मैच खेलते हुए 245 पारियों में 59.1 की एवरेज से 12169 रन बनाए हैं. वनडे में उनके नाम 43 शतक और 62 अर्धशतक दर्ज है. टेस्ट और वनडे के अलावा बात करें उनके T20I क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए अबतक 90 T20I क्रिकेट मैच खेलते हुए 84 पारियों में 52.6 की एवरेज से 3159 रन बनाए हैं. T20I क्रिकेट क्रिकेट में उनके नाम 28 अर्धशतक दर्ज है.

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand 1st ODI Match Preview: कल टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

India vs New Zealand 1st ODI Match Stats And Preview: पहले वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें स्टैट्स एंड प्रीव्यू

How To Watch India vs New Zealand 1st ODI Match Live Streaming In India: कल खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

IND vs NZ 1st ODI Match: न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर इन भारतीय बल्लेबाजों ने मचाया कोहराम, बनाए हैं सबसे ज्यादा रन; यहां देखें पूरी लिस्ट

\