ICC WTC Final 2021: विराट कोहली ने रचा इतिहास, एमएस धोनी के इस रिकॉर्ड को तोड़कर टीम इंडिया के लिए बनें खास
भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली ने आज एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल कोहली आज मैदान में उतरते ही टीम इंडिया की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक अगुवाई करने वाले कप्तान बन गए हैं. कोहली से पहले यह खास कारनामा पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम दर्ज था.
लंदन, 18 जून: भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने आज एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल कोहली आज मैदान में उतरते ही टीम इंडिया की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक अगुवाई करने वाले कप्तान बन गए हैं. कोहली से पहले यह खास कारनामा पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के नाम दर्ज था. धोनी ने देश के लिए 60 टेस्ट मैचों में अगुवाई की है. उनकी अगुवाई में भारतीय टीम ने 27 मैच जीते हैं, जबकि 18 मैच गंवाए हैं. इसके अलावा 15 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं.
वहीं विराट कोहली भारतीय टीम के लिए आज टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान अपना 61वां मैच खेल रहे हैं. कोहली की अगुवाई में अबतक भारतीय टीम को टेस्ट क्रिकेट में 36 जीत मिली है जबकि महज 14 मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी है. इसके अलावा उनकी अगुवाई में 10 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं. विराट कोहली मौजूदा समय में भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं.
बात करें उनके क्रिकेट करियर के बारे में तो आज के मुकाबले को छोड़कर उन्होंने देश के लिए अबतक 91 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 153 पारियों में 52.4 की एवरेज से 7490 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 27 शतक और 25 अर्धशतक दर्ज है. टेस्ट क्रिकेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 254 रन है.
टेस्ट क्रिकेट के अलावा उन्होंने देश के लिए 254 वनडे मैच खेलते हुए 245 पारियों में 59.1 की एवरेज से 12169 रन बनाए हैं. वनडे में उनके नाम 43 शतक और 62 अर्धशतक दर्ज है. टेस्ट और वनडे के अलावा बात करें उनके T20I क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए अबतक 90 T20I क्रिकेट मैच खेलते हुए 84 पारियों में 52.6 की एवरेज से 3159 रन बनाए हैं. T20I क्रिकेट क्रिकेट में उनके नाम 28 अर्धशतक दर्ज है.