ICC WTC Final 2021: माइकल वॉन ने टीम इंडिया पर फिर कसा तंज, बयान सुनकर भारतीय फैंस को लग सकती है मिर्ची

भारत बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच साउथहैंपटन में जारी आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 के फाइनल मुकाबले का रोमांच अपने चरम पर है. दोनों टीमें मैदान में आईसीसी के इस बड़े खिताब को पहली बार अपने नाम करने के लिए कड़ी जद्दोजहद कर रही हैं. फाइनल मैच को लेकर लगभग सभी क्रिकेट विशेषज्ञ अपने विचार रख रहे हैं.

माइकल वॉन और टीम इंडिया (Photo Credits: Instagram and PTI)

लंदन, 22 जून: भारत बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच साउथहैंपटन (Southampton) में जारी आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 (ICC World Test Championship 2021) के फाइनल मुकाबले का रोमांच अपने चरम पर है. दोनों टीमें मैदान में आईसीसी के इस बड़े खिताब को पहली बार अपने नाम करने के लिए कड़ी जद्दोजहद कर रही हैं. फाइनल मैच को लेकर लगभग सभी क्रिकेट विशेषज्ञ अपने विचार रख रहे हैं.

इसी कड़ी में पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) भी इस मैच को लेकर लगातार अपने विचार सोशल मीडिया के माध्यम से रख रहे हैं. उन्होंने कुछ देर पहले ट्वीट करते हुए लिखा है, 'अगर यह मुकाबला देश के उत्तरी हिस्से में हो रहा होता तो एक मिनट का समय भी नहीं जाता. अब तक न्यूजीलैंड की टीम चैंपियन बन गई होती.'

यह भी पढ़ें- कैरेबियाई स्टार ऑलराउंडर Andre Russell ने Mika Singh के इस गाने से बांधा समां, वीडियो देखकर आप भी हो जाएंगे खुश

इससे पहले पूर्व इंग्लिश कप्तान ने मैच के पहले दिन का खेल रद्द होने के बाद कहा था कि, 'भारत को बारिश ने बचा लिया.' बात करें फाइनल मैच के बारे में तो टीम इंडिया साउथहैंपटन में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 217 रन बनाने में कामयाब रही. टीम के लिए उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने 49 रन की सर्वाधिक महत्वपूर्ण पारी खेली.

वहीं किवी टीम ने खबर लिखे जानें तक अपनी पहली पारी में 70.2 ओवर की समाप्ति के बाद पांच विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए हैं. टीम के लिए कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) 106 गेंद में दो चौके की मदद से 19 और और ऑलराउंडर खिलाड़ी कॉलिन डी ग्रैंडहोम (Colin de Grandhomme) बिना खाता खोले नाबाद हैं.

यह भी पढ़ें- ICC WTC Final 2021: किवी उपकप्तान Tom Latham को आउट करने के लिए Virat Kohli ने बीच मैदान में किया स्लेजिंग, देखें मजेदार वीडियो

टीम के लिए आउट होने वाले खिलाड़ी उपकप्तान टॉम लाथम (30), डेवन कॉन्वे (54), अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर (11), हेनरी निकोल्स (7) और विकेटकीपर खिलाड़ी बीजे वाटलिंग (1) हैं. टीम इंडिया के लिए अबतक इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी ने क्रमशः दो-दो सफलता प्राप्त की है. वहीं रविचंद्रन अश्विन ने एक विकेट चटकाया है.

Share Now

संबंधित खबरें

IND-W vs WI-W 2nd ODI 2024 Dream11 Team Prediction: भारतीय महिला बनाम वेस्टइंडीज महिला दूसरे वनडे में खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कैसे चुने बेस्ट फैंटेसी प्लेइंग इलेवन

Border-Gavaskar Trophy 2024-25: तनुष कोटियन को टीम इंडिया में किया गया शामिल, लेंगे आर अश्विन की जगह, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट की प्लेइंग इलेवन बना पाएंगे जगह?

Yuzvendra Chahal- Dhanashree Verma Divorced? युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का हुआ तलाक? क्रिकेटर की इंस्टा स्टोरी ने बढ़ाई हलचल, फिल्म क्रिटिक KRK ने किया बड़ा दावा

IND-W vs WI-W 2nd ODI 2024 Preview: दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज को हराकर सीरीज पर कब्ज़ा ज़माने उतरेगी भारतीय महिला टीम, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\