Tim Paine ने किवी टीम से मांगी माफी, टीम इंडिया से जुड़ा है मामला, पढ़ें पूरी खबर

ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल से पहले भारत की आसान जीत की भविष्यवाणी की थी लेकिन न्यूजीलैंड टीम के विजेता बनने के बाद उन्होंने कीवी टीम से माफी मांगी है.

टिम पेन (Photo Credits: Getty Images)

सिडनी, 26 जून: ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल से पहले भारत की आसान जीत की भविष्यवाणी की थी लेकिन न्यूजीलैंड टीम के विजेता बनने के बाद उन्होंने कीवी टीम से माफी मांगी है. न्यूजीलैंड को डब्ल्यूटीसी विजेता बनने पर करीब 12 करोड़ रूपये के साथ आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप मेस मिला है. 36 वर्षीय पेन ने खिताबी मुकाबले से पहले कहा था कि भारतीय टीम इस मैच को आसानी से जीत जाएगी. पेन ने कहा, "हम सभी कई बार गलत साबित होते हैं. मैं कीवी प्रशंसकों के निशाने पर आया था इसलिए मैंने सोचा कि ऑन एयर जाकर विनम्रता से पेश आऊंगा."

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि न्यूजीलैंड ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया. जिस तरह वे खेलते हैं, यह देखना हमेशा अच्छा लगता है. मैं तासमानिया से आता हूं जो छोटे संसाधन वाला राज्य है, इसएिल कीवी टीम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जैसा प्रदर्शन करती है मैं उसका सम्मान करता हूं." पेन ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमिसन की सराहना की जिन्होंने दूसरी पारी में विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा को आउट कर भारत पर दबाव बनाया था.

यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने विराट कोहली के बारे में किया बड़ा खुलासा, कही ये बातें

पेन ने कहा, "केन विलियम्सन की कप्तान में इन्होंने हमारे खिलाफ पिछली बार अच्छा प्रदर्शन किया था. इन्होंने डब्ल्यूटीसी के फाइनल में जैमिसन को लिया जिन्होंने पांचवें और छठे दिन शानदार प्रदर्शन किया. इसके अलावा कीवी टीम के पास डेवोन कॉनवे जैसा सलामी बल्लेबाज था."

Share Now

संबंधित खबरें

India vs Australia PM XI 2024 Dream11 Team Prediction: पिंक बॉल वार्म-अप मैच में ऑस्ट्रेलिया पीएम XI के सामने अपनी बल्लेबाजी परखने उतरेगी भारतीय टीम, यहां जानें कैसे चुने बेस्ट फैंटेसी प्लेइंग इलेवन

IND vs AUS PM XI , Canberra Weather & Pitch Report: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पीएम XI दो दिवसीय वार्म-अप मैच पर बारिश का साया, यहां जाने कैसा रहेगा कैनबरा मौसम और मनुका ओवल की पिच का मिजाज

India vs Australia PM XI, Pink Ball Warm-up Match Preview: पिंक बॉल वार्म-अप मैच में ऑस्ट्रेलिया पीएम XI से भिड़ेगी भारतीय टीम, यहां जानें हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

Virat Kohli Milestone: एडिलेड में विराट कोहली रच सकते हैं इतिहास, लारा और विवियन रिचर्ड्स के रिकॉर्ड तोड़ने से बस चंद कदम दूर

\