ICC World Cup Stats: एक ही वर्ल्ड कप में इन दिग्गज बल्लेबाजों ने जड़े हैं 600 से ज्यादा रन, टॉप पर हैं ये धुरंधर; यहां देखें पूरी लिस्ट

इस साल वनडे वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में भारत में खेला जाएगा. मेजबान टीम होने की वजह से टीम इंडिया खिताब की प्रबल दावेदार के रूप में अपनी चुनौती पेश करेगी. वहीं पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी टीमें भी एशियाई परिस्थितियों का लाभ उठाना चाहेंगी. आगामी वर्ल्ड कप में भी कुछ अहम रिकॉर्ड्स दांव पर होंगे.

सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली (Photo Credits: ESPN/Twitter)

मुंबई: आईसीसी पुरुष वर्ल्ड कप 2023 (ICC Men's World Cup 2023) का आगाज 5 अक्टूबर से भारत (India) की धरती पर हो गया है. इस बार वर्ल्ड कप में 10 टीमें हिस्सा ले रही है. क्रिकेट के महाकुंभ के लिए सभी टीमें बहुत ज्यादा उत्साहित हैं. इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा और बहुप्रतीक्षित मुकाबला टीम इंडिया (Team India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच 14 अक्टूबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच इस रोमांचक जंग का गवाह अहमदाबाद (Ahmedabad) स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) बनेगा.

इस साल वनडे वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में भारत में खेला जाएगा. मेजबान टीम होने की वजह से टीम इंडिया खिताब की प्रबल दावेदार के रूप में अपनी चुनौती पेश करेगी. वहीं पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी टीमें भी एशियाई परिस्थितियों का लाभ उठाना चाहेंगी. आगामी वर्ल्ड कप में भी कुछ अहम रिकॉर्ड्स दांव पर होंगे. BAN vs AFG, ICC World Cup 2023 Preview: कल सुबह वर्ल्ड कप के तीसरे मैच में बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला

अब तक सिर्फ पांच ऐसे बल्लेबाज हुए हैं, जिन्होंने वर्ल्ड कप के किसी एक सीजन में ही 600 से ज्यादा रन बनाए हैं. इस लिस्ट में टॉप पर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं.

इन दिग्गज बल्लेबाजों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

सचिन तेंदुलकर: इस लिस्ट में टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर पहले पायदान पर हैं. मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने वर्ल्ड कप 2003 में 673 रन बनाए थे. सचिन तेंदुलकर ने 11 मुकाबलों में 61.18 की औसत से रन बनाए थे. वर्ल्ड कप इतिहास के किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वह पहले नंबर पर हैं.

मैथ्यू हेडन: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन ने वर्ल्ड कप 2007 में 11 मुकाबलों की 10 पारियों में 659 रन बनाए थे. इस दौरान मैथ्यू हेडन का बल्लेबाजी औसत 73.22 रहा था.

रोहित शर्मा: इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा हैं. रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2019 में 9 मैचों की 9 पारियों में कुल 648 रन ठोंके थे. इस दौरान रोहित शर्मा का बल्लेबाजी औसत 81 का रहा थे.

डेविड वॉर्नर: ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर इस लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं. डेविड वॉर्नर ने भी वर्ल्ड कप 2019 में 10 मैचों की 10 पारियों में 647 रन जड़े थे. इस दौरान डेविड वॉर्नर का बल्लेबाजी औसत 71.88 रहा था.

शाकिब अल-हसन: इस लिस्ट में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल-हसन का भी नाम दर्ज हैं. बांग्लादेश के शाकिब अल-हसन भी इस लिस्ट के पांचवें पायदान पर मौजूद हैं. शाकिब अल-हसन ने 8 मैचों की 8 पारियों में 86.57 की बल्लेबाजी औसत से 606 रन जड़े थे.

Share Now

\