IPL में अपनी कप्तानी का हुनर दिखा रहे ये 3 खिलाड़ी वर्ल्ड कप 2023 के बाद ले सकते हैं टीम इंडिया की कमान

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 का रोमांच लगभग पूरे विश्व में फैल चूका है. इस सीजन के पहले मुकाबले में ही लोगों को एक काटें की टक्कर देखने को मिली. इसके पश्चात् इस सीजन के दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स के युवा कप्तान ऋषभ पंत ने धोनी की अगुवाई वाली सीएसके की टीम को सात विकेट से शिकस्त देते हुए सबको चौका दिया.

इंडियन प्रीमियर लीग (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली, 17 अप्रैल: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (Indian Premier League 2021) का रोमांच लगभग पूरे विश्व में फैल चूका है. इस सीजन के पहले मुकाबले में ही लोगों को एक काटें की टक्कर देखने को मिली. इसके पश्चात् इस सीजन के दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के युवा कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई वाली सीएसके (CSK) की टीम को सात विकेट से शिकस्त देते हुए सबको चौका दिया. मैच के दौरान पंत को टीम की अगुवाई करते हुए देखना काफी दिलचस्प रहा. पंत के अलावा देश के कई और युवा खिलाड़ी आईपीएल में इस साल बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में बात करें आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के बाद कौन से पांच युवा खिलाड़ी टीम इंडिया के कप्तान बन सकते हैं तो उनके नाम इस प्रकार हैं-

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer):

दिल्ली के 26 वर्षीय युवा खिलाड़ी श्रेयस अय्यर इस साल चोटिल होने की वजह से आईपीएल में शिरकत नहीं कर पा रहे हैं. अय्यर ने पिछले दो सीजन में दिल्ली के लिए बेहतरीन कप्तानी की है. बीते सीजन उनकी अगुवाई में दिल्ली की टीम पहली बार फाइनल तक पहुंचने में कामयाब हुई थी. ऐसे में वो दिन दूर नहीं जब अय्यर नीली जर्सी में भी टीम इंडिया की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें- IPL 2021: मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज युद्धवीर सिंह चारक ने जहीर खान को लेकर कही बड़ी बात, कहा- जब मेरा नाम पुकारा गया तो आंखों से आंसू आ गए

ऋषभ पंत (Rishabh Pant):

इस लिस्ट में दूसरा नाम भारतीय युवा विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत का आता है. पंत ने हाल के दिनों में क्रिकेट के सभी प्रारूप में बेहतरीन बल्लेबाजी की है और वह मौजूदा समय में चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह दिल्ली की अगुवाई कर रहे हैं. मैच के दौरान मैदान में पंत को कप्तानी करते देखना काफी दिलचस्प नजर आता है. ऐसे में जैसे-जैसे उन्हें और अनुभव प्राप्त होता जाएगा वह देश के लिए दूसरे धोनी साबित हो सकते हैं.

संजू सैमसन (Sanju Samson):

राजस्थान रॉयल्स की अगुवाई इस साल केरल के 26 वर्षीय युवा खिलाड़ी संजू सैमसन कर रहे हैं. सैमसन के नेतृत्व में टीम को इस साल एक जीत और एक करीबी हार मिली है, लेकिन मैदान उन्होंने जिस तरह से अबतक टीम की अगुवाई की है वो काबिले तारीफ है. ऐसे में भविष्य में अगर कोहली की जगह सैमसन को टीम का कपट बनाया जाए तो इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं.

यह भी पढ़ें- IPL: आईपीएल में बतौर कप्तान इन 4 खिलाड़ियों ने लगाए हैं शतक, इस लिस्ट में भारतीय खिलाड़ियों का रहा है बोलबाला

बता दें कि संजू सैमसन ने देश की प्रतिष्ठित टूर्नामेंट आईपीएल में अबतक 109 मैच खेलते हुए 105 पारियों में 28.5 की एवेरज से 2707 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनके नाम तीन शतक और 13 अर्धशतक दर्ज है.

Share Now

संबंधित खबरें

Rishabh Pant Milestone: ऋषभ पंत ने रचा इतिहास, भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में एमएस धोनी और सैयद किरमानी के बाद 150 शिकार करने वाले बने तीसरे भारतीय विकेटकीपर

How To Watch Australia vs India 3rd Test 2024 Day 1 Live Streaming In India: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच थोड़ी देर में शुरू होगी तीसरे टेस्ट मैच का पहला दिन, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबला का लुफ्त

IND vs AUS, 3rd Test Match Key Players To Watch Out: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल से खेला जाएगा तीसरा टेस्ट, गाबा में इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

IND vs AUS, 3rd Test Pitch Report And Weather Update: गाबा टेस्ट में टीम इंडिया के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का होगा बोलबाला; मुकाबले से पहले यहां जानें ब्रिसबेन क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

\