ICC T20 World Cup 2024 Super-8 Qualification: अब तक सात टीमों ने सुपर-8 की कटाई टिकट, आखिरी पायदान के लिए इन दो के बीच है जंग

सुबह खेले गए मुकाबले स्कॉटलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की जीत ने इंग्लैंड को सुपर-8 में पहुंचाया. अगर स्कॉटलैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया को हरा देती, तो वह सुपर-8 में पहुंच जाते और इंग्लैंड सुपर-8 की रेस से बाहर हो जाता. अब सिर्फ बांग्लादेश और नीदरलैंड्स के बीच सुपर-8 की आखिरी टीम बनने की जंग बाकी रह गई है.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (Photo Credits: Twitter)

T20 World Cup Super 8 Qualification: 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप (2024 ICC Men's T20 World Cup) अभी तक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल है. पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Pakistan National Cricket Team) और न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (New Zealand National Cricket Team) उलटफेर का शिकार बन चुकी हैं. अब तक कुल सात टीमों ने सुपर-8 में जगह बना ली है. इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) सुपर-8 में पहुंचने वाली 7वीं टीम बनी. T20 International Cricket: टी20 इंटरनेशनल में इन बल्लेबाजों ने मचाया हैं कोहराम, जड़ें सबसे ज्यादा चौके; इस लिस्ट में ये दो भारतीय धुरंधर भी शामिल

सुबह खेले गए मुकाबले स्कॉटलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की जीत ने इंग्लैंड को सुपर-8 में पहुंचाया. अगर स्कॉटलैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया को हरा देती, तो वह सुपर-8 में पहुंच जाते और इंग्लैंड सुपर-8 की रेस से बाहर हो जाता. अब सिर्फ बांग्लादेश और नीदरलैंड्स के बीच सुपर-8 की आखिरी टीम बनने की जंग बाकी रह गई है.

बता दें कि अब तक टीम इंडिया, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज़ और साउथ अफ्रीका ने सुपर-8 में अपनी जगह पक्की कर ली हैं. सुपर-8 में टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा. ग्रुप-1 में इंडिया, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और बांग्लादेश या नीदरलैंड्स की टीमें होंगी. दूसरी तरफ ग्रुप-बी में वेस्टइंडीज़, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और अमेरिका की टीमें शामिल हैं.

बांग्लादेश और नीदरलैंड्स के क्वालीफिकेशन का समीकरण

बता दें कि ग्रुप-डी में मौजूद बांग्लादेश और नीदरलैंड्स की टीमों के बीच सुपर-8 की आखिरी टीम बनने की जंग है. अब तक इस टूर्नामेंट में दोनों ही टीमों ने 3-3 मुकाबले खेले हैं. बांग्लादेश की टीम के पास 4 प्वाइंट्स मौजूद हैं, जबकि नीदरलैंड्स के पास 2 प्वाइंट्स हैं. बांग्लादेश आखिरी मैच नेपाल के खिलाफ खेलेगी, जबकि नीदरलैंड्स की टीम श्रीलंका से टकराएगी.

बांग्लादेश को सुपर-8 में जगह बनाने के लिए महज नेपाल के खिलाफ जीत हासिल करनी पड़ेगी. दूसरी तरफ नीदरलैंड्स के लिए समीकरण थोड़ा अलग है. नीदरलैंड्स को अपने आखिरी मैच में श्रीलंका हराना होगा और इसके साथ में यह भी दुआ करनी होगी कि बांग्लादेश की टीम अपना आखिरी मुकाबला खराब नेट रनरेट से हार जाए. इस तरह दोनों टीमों के प्वाइंट्स बराबर (4-4) हो जाएंगे और फैसला नेट रनरेट से तय होगा. नीदरलैंड्स को जीत के साथ-साथ नेट रनरेट भी बेहतर करना पड़ेगा.

सुपर-8 के ग्रुप

सुपर- 8 ग्रुप-1

टीम इंडिया

अफगानिस्तान

ऑस्ट्रेलिया

बांग्लादेश/नीदरलैंड्स

सुपर-8 ग्रुप- 2

यूएसए

इंग्लैंड

साउथ अफ्रीका

वेस्टइंडीज

19 जून से खेले जाएंगे सुपर-8 के मैच

सुपर-8 के मुकाबलों की शुरुआत 19 जून से होगी. सुपर-8 का पहला मुकाबला अमेरिका और साउथ अफ्रीका के बीच एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करेंगी. इस टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला 26 जून को त्रिनिदाद में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा सेमीफाइनल मैच 27 जून को गुयाना में खेला जाएगा. वहीं, वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 29 जून को बारबाडोस में आयोजित होगा.

Share Now

\