ICC ODI World Cup 2023: आज से शुरू हो गया क्रिकेट का महाकुंभ, ये धुरंधर टीम इंडिया को बना सकते हैं बादशाह; एक बार फिर होगा सपना पूरा!
बल्लेबाजों के बारे में बात कर रहे हैं और ऐसे में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का नाम ना आए, भला ऐसा कैसे हो सकता है. विराट कोहली टीम इंडिया की रन मशीन हैं. जहां बात वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट की आ जाती हो तो विराट कोहली और खतरनाक बल्लेबाज बन जाते हैं.
मुंबई: आईसीसी पुरुष वर्ल्ड कप 2023 (ICC Men's World Cup 2023) का आगाज आज यानी 5 अक्टूबर से भारत (India) की धरती पर हो गया है. इस बार वर्ल्ड कप में 10 टीमें हिस्सा ले रही है. क्रिकेट के महाकुंभ के लिए सभी टीमें बहुत ज्यादा उत्साहित हैं. इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा और बहुप्रतीक्षित मुकाबला टीम इंडिया (Team India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच 14 अक्टूबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच इस रोमांचक जंग का गवाह अहमदाबाद (Ahmedabad) स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) बनेगा.
इस साल वनडे वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में भारत में खेला जाएगा. मेजबान टीम होने की वजह से टीम इंडिया खिताब की प्रबल दावेदार के रूप में अपनी चुनौती पेश करेगी. वहीं पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी टीमें भी एशियाई परिस्थितियों का लाभ उठाना चाहेंगी. आगामी वर्ल्ड कप में भी कुछ अहम रिकॉर्ड्स दांव पर होंगे. ENG vs NZ World Cup 2023 Live Score Update: न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला
आईसीसी मेंस वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारत में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेला जाएगा. 45 दिनों तक चलने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं और भारत के 10 वेन्यू पर कुल 48 मैच खेले जाएंगे. वर्ल्ड कप के पहले मैच में गत चैंपियन इंग्लैंड का सामना न्यूजीलैंड से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. वर्ल्ड कप का फाइनल 19 नवंबर को इसी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस बड़े टूर्नामेंट में कुछ खिलाड़ी पहली बार हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं, जो अपनी-अपनी टीमों के लिए कमाल करना चाहेंगे.
बता दें कि इस टूर्नामेंट की शुरुआत इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के साथ ही हो जा गया हैं. वनडे वर्ल्ड कप का यह 13वां संस्करण होगा. भारत में आयोजित हो रहा यह टूर्नामेंट अलग-अलग शहरों के 10 स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलेगी. उम्मीद तो हम सभी फैंस को है कि टीम पहले मुकाबले में ही धमाकेदार प्रदर्शन करके अपने इस अभियान की शुरुआत कमाल की करेगी.
हालांकि टीम इंडिया के लिए जीत आसान नहीं रहने वाली है, ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को आखिरी वनडे मुकाबले में हरा दिया था, जिससे कहीं ना कहीं ऑस्ट्रेलिया के आत्मविश्वास को मजबूती मिली होगी. इस मुकाबले में टीम की जीत के लिए सभी खिलाड़ी अपनी जान लगा देंगे.
इन दिग्गजों पर होगी सबकी नजर
रोहित शर्मा: इस लिस्ट में पहला नाम टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का है. रोहित ने पिछली कुछ सीरीजों में अच्छा खेल दिखाया है. बड़े टूर्नामेंट में रोहित शर्मा का बल्ला धूम मचाते हुए दिखाई देता है. साल 2023 में रोहित शर्मा ने 15 वनडे मुकाबले खेले हैं जिसमें 647 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित शर्मा का औसत 53.91 का रहा है. यानी आंकड़े दिखा रहे हैं कि रोहित इस समय अच्छी फॉर्म में हैं. इसलिए कह सकते हैं कि रोहित शर्मा टीम इंडिया को वर्ल्ड कप 2023 में शानदार ओपनिंग दिलाने के लिए तैयार हैं.
विराट कोहली: बल्लेबाजों के बारे में बात कर रहे हैं और ऐसे में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का नाम ना आए, भला ऐसा कैसे हो सकता है. विराट कोहली टीम इंडिया की रन मशीन हैं. जहां बात वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट की आ जाती हो तो विराट कोहली और खतरनाक बल्लेबाज बन जाते हैं.
वर्ल्ड कप 2023 से पहले ही कई बड़े गेंदबाज बोल चुके हैं कि विराट कोहली को आउट करने के लिए एक खास प्लानिंग पर काम करने की जरूरत होती है. साल 2023 के आंकड़ों पर नजर डालें तो 16 मुकाबलो में टीम के लिए विराट कोहली के बल्ले से 612 रन निकले हैं. इस दौरान विराट कोहली का औसत 55.63 का है. जिसमें 3 शतक के साथ 2 अर्धशतक भी शामिल हैं.
हार्दिक पांड्या: बता दें कि टीम इंडिया के पास इस समय हार्दिक पांड्या से अच्छा ऑलराउंडर कौन हो सकता है. पिछले एक साल से हार्दिक पांड्या आईपीएल के साथ टीम इंडिया के लिए कमाल की पारियां खेल रहे हैं. कई अहम मौकों पर पांड्या ने टीम को जीत दिलाईं हैं. बल्ले के साथ गेंदबाजी में हार्दिक पांड्या टीम को मजबूती दिलाते हैं. साल 2023 में हार्दिक पांड्या ने 16 मुकाबलों में 34 की औसत से 372 रन बनाए हैं. इसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं.