![ICC CWC 2019: फाइनल मुकाबले में अंपायर होंगे धर्मसेना और एरासमस ICC CWC 2019: फाइनल मुकाबले में अंपायर होंगे धर्मसेना और एरासमस](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/05/1558204971-world_cup-1-380x214.jpg)
क्रिकेट वर्ल्ड कप (Photo Credit- File Photo)
ICC CWC 2019: श्रीलंका के कुमार धर्मसेना और दक्षिण अफ्रीका के मारियस एरासमस रविवार को होने वाले आईसीसी विश्व कप-2019 के फाइनल में ऑन-फील्ड अम्पायर होंगे. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शुक्रवार को एक बयान में यह जानकारी दी. दोनों सेमीफाइनल के समाप्त होने के बाद मेजबान इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मैच लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा.
आईसीसी ने कहा कि आस्ट्रेलिया के रॉड टकर मुकाबले में तीसरे अम्पायर होंगे. चौथे अधिकारी की जिम्मेदारी पाकिस्तान के अलीम दार को सौंपी गई है. श्रीलंका के रंजन मदुग्ले मैच रेफरी होंगे.
न्यूजीलैंड ने भारत तथा इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई है. इन दोनों टीमों ने अब तक विश्व कप नहीं जीता है.