ICC CWC 2019: पाकिस्तान का सपना टूटा, विश्व कप से बाहर हुई टीम

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 में पाकिस्तानी टीम के सफर का अंत हो गया है. सेमीफाइनल्स में पहुंचने के लिए पाकिस्तान को आज के मैच में बांग्लादेश को एक बड़े फांसले से हराना था. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश को 316 रनों का लक्ष्य दिया था. अगर पाकिस्तान को अंतिम 4 में जगह बनानी थी तो उसे बांग्लादेश को 7 रन पर ऑल आउट करना था मगर ऐसा नहीं हुआ.

पाकिस्तान की टीम (Photo Credits: Twitter)

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 (ICC Cricket World Cup 2019) में पाकिस्तानी टीम (Pakistan Team) के सफर का अंत हो गया है. सेमीफाइनल्स में पहुंचने के लिए पाकिस्तान को आज के मैच में बांग्लादेश (Bangladesh) को एक बड़े फांसले से हराना था. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश को 316 रनों का लक्ष्य दिया था. अगर पाकिस्तान को अंतिम 4 में जगह बनानी थी तो उसे बांग्लादेश को 7 रन पर ऑल आउट करना था मगर ऐसा नहीं हुआ. पाकिस्तान की टीम विश्व कप से बाहर हो गई है और न्यूजीलैंड ने अंतिम 4 में जगह बना ली है.

पाकिस्तान की ओर से इमाम-उल-हक ने 100 गेदों पर 7 चौकों की मदद से 100 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. इसके अलावा बाबर आजम ने भी 96 रनों का योगदान दिया था. उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके लगाए.  बांग्लादेश की तरफ से मुस्ताफिजुर रहमान ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके. उनके अलावा मोहाद्देक हुसैन को 3 और मेहेंदी हसन को 1 सफलता मिली.

यह भी पढ़ें:- PAK vs BAN, CWC 2019: इमाम उल हक और बाबर आजम की शानदार बल्लेबाजी, पाकिस्तान ने बांग्लादेश को दिया 316 रनों का लक्ष्य

आपको बता दें कि पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने मैच से पहले 500 रन बनाने का दावा किया था. उन्होंने कहा था कि, "हम इस मैच में 500 रन बनाने की कोशिश करेंगे.सेमीफाइनल के लिए जो जरूरत है हम वह करने की कोशिश करेंगे लेकिन हमें वास्तविकता के साथ रहना होगा. अगर अल्लाह ने चाहा तो चमत्कार हो सकता है."

Share Now

संबंधित खबरें

Sri Lanka vs Pakistan, 1st T20I Match Preview: आज श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा दूसरा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

Sri Lanka vs Pakistan, 1st T20I Match Live Streaming In India: दूसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर सीरीज में वापसी करना चाहिए श्रीलंका, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Sri Lanka vs Pakistan T20I Stats: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं श्रीलंका बनाम पाकिस्तान का प्रदर्शन, दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड पर एक नजर

Sri Lanka vs Pakistan, 1st T20I Match Video Highlights: दांबुला में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से रौंदा, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त;यहां देखें मैच का वीडियो हाइलाइट्स

\