ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय टीम का पहला मुकाबला 5 जून को साउथेम्प्टन (Southampton) के रोज बाउल स्टेडियम (Rose Bowl Stadium) में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के साथ हैं. विराट सेना अपने पहले मैच के लिए साउथेम्प्टन पहुंच भी चुकी है. साउथेम्प्टन पहुंचते ही टीम इंडिया ने अपने पहले मैच के लिए पसीना बहाना भी शुरू कर दिया है.
बता दें कि इस बार टीम इंडिया कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में काफी संतुलित और सधी हुई नजर आ रही है. अगर भारतीय टीम यह प्रतियोगिता जीत जाती है तो इसमें कोई आश्चर्य नहीं होगा. इस बार क्रिकेट विश्व कप इंग्लैंड में हो रहा है और भारतीय टीम में शामिल खिलाड़ियों के पास यहां की परिस्थितियों में खेलने का अच्छा खासा अनुभव भी हासिल है.
इस दौरान भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने नेट में कुछ देर गेंदबाजी भी की-
A little warm-up before hitting the nets for #TeamIndia Skipper @imVkohli.#CWC19 pic.twitter.com/OlwbKq0czD
— BCCI (@BCCI) May 30, 2019
रोज बाउल स्टेडियम-
Hello and welcome to The Ageas Bowl, our venue for the first fixture at #CWC19 pic.twitter.com/Dx5Hy920EG
— BCCI (@BCCI) May 30, 2019
ड्रेसिंग रूम से स्टेडियम में जाते हुए विराट कोहली-
एमएस धोनी, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार रोज बाउल स्टेडियम में बात करते हुए-
रोहित शर्मा
बात करें भारत के अब तक वर्ल्ड कप के प्रदर्शन के बारे में तो टीम इंडिया 1975 और 1979 में सिर्फ ग्रुप स्टेज तक ही सीमित रही. इस दौरान टीम 6 में से सिर्फ एक ही मैच में जीत दर्ज कर पाई थी. इसके बाद 1983 में भारत पहली बार चैंपियन बना. 1987 में हौसले बुलंद थे, लेकिन टीम इंडिया सेमीफाइनल से आगे का सफर नहीं कर सकी. वहीं 1992 में राउंड रॉबिन स्टेज से ही उसे संतोष करना पड़ा.
साल 1996 में विश्व कप एशिया में ही हुआ, जिसमें भारत सुपर-6 तक पहुंचा. वहीं 2003 में उसे फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने मात दी. साल 2007 में बांग्लादेश के हाथों उलटफेर का शिकार होकर ग्रुप स्टेज से वापस लौटने वाली टीम इंडिया 2011 में दूसरी बार चैंपियन बनी. इसके बाद 2015 में भारत ने सेमीफाइनल तक का सफर किया.