ICC Cricket World Cup 2019: दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी इमरान ताहिर ने की वर्ल्ड कप के बाद सन्यास लेने की घोषणा
इमरान ताहिर (Photo Credits: Getty Images)

ICC Cricket World Cup 2019: दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के अनुभवी लेग स्पिनर इमरान ताहिर (Imran Tahir) ने सोमवार को कहा कि वह इंग्लैंड एवं वेल्स (England and Wales) में होने वाले विश्व कप के बाद एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. ताहिर ने हालांकि कहा कि वह दक्षिण अफ्रीका की तरफ से T20 अंतरराष्ट्रीय में खेलना जारी रखना चाहेंगे.

इमरान ताहिर इस महीने के आखिर में 40 साल के हो जाएंगे. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ रविवार को दक्षिण अफ्रीका की आठ विकेट से जीत में 26 रन देकर तीन विकेट लेकर अहम भूमिका निभायी थी.

सीएसए ने सोमवार को बयान जारी किया जिसमें ताहिर ने कहा कि वह विश्व कप के बाद फ्रीलांस क्रिकेटर के रूप में अपने भविष्य की पुनर्समीक्षा करेंगे.

यह भी पढ़ें- ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी वर्ल्ड कप का काउंटडाउन हुआ शुरू, अब देखना है किसमें कितना है दम?

इमरान ताहिर ने कहा, ‘‘मैं विश्व कप में खेलना चाहता हूं. मैंने विश्व कप में अपना (वनडे) करियर समाप्त करने का फैसला किया है और इसलिए मेरा तब तक का अनुबंध है.  इसके बाद क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने मुझे दुनिया भर के विभिन्न लीग में खेलने की अनुमति दे दी है लेकिन मैं दक्षिण अफ्रीका के लिये T20 क्रिकेट खेलना चाहूंगा.’’