IPL 2019: कोलकाता के खिलाफ मिली हार से बौखलाए राजस्थान के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने हार का ठीकरा गेंदबाजों पर फोड़ा

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के हाथों मिली करारी हार के बाद राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने इस हार के लिए गेंदबाजों के जिम्मेदार ठहराया है.

अजिंक्य रहाणे (Photo Credits; File Photo)

IPL 2019: कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के हाथों मिली करारी हार के बाद राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने इस हार के लिए गेंदबाजों के जिम्मेदार ठहराया है.

कोलकाता ने क्रिस लिन (50) और सुनील नरेन (47) की शानदार पारियों के दम पर यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 12वें सीजन के 21वें मैच में रविवार को राजस्थान को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी.

यह भी पढ़ें- IPL 2019: क्रिस लिन और सुनिल नरेन के तूफान में उड़ी राजस्थान रॉयल्स की टीम, कोलकाता ने राजस्थान को आठ विकेट से दी पटखनी

रहाणे ने मैच के बाद कहा, "हमें लगा कि इस विकेट पर 150-160 का स्कोर एक अच्छा स्कोर होगा. अगर हमारे पास लड़ने लायक स्कोर है और विकेट धीमी है तो सबसे पहले आपको अच्छी गेंदबाजी करनी होगी. लेकिन हम अपनी रणनीतियों के अनुसार गेंदबाजी नहीं कर सके."

कोलकाता ने पहले गेंदबाजी करते हुए राजस्थान को तीन विकेट पर 139 रन पर रोक दिया और फिर 13.5 ओवर में दो विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया. उन्होंने कहा, "मैच में ये सब चीजे होती रहती हें और इस मैच से काफी कुछ सीखने की जरूरत है. मुझे लगता है कि हमें अच्छी क्रिकेट खेलने पर ध्यान देना चाहिए और आने वाले मैचों में सुधार करना चाहिए."

Share Now

संबंधित खबरें

MUM vs BRD, SMAT 2024 Semi Final 1 Scorecard: मुंबई ने बड़ौदा को 6 विकेट से हराकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में किया क्वालीफाई, अजिंक्य रहाणे ने मचाया कोहराम, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

MUM vs BRD, SMAT 2024 Semi Final 1 Scorecard: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सेमीफाइनल में बड़ौदा ने मुंबई को दिया 159 रनों का लक्ष्य, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

MUM vs BRD, SMAT 2024 Semi Final 1 Live Streaming: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सेमीफाइनल में मुंबई और बड़ौदा के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

'World's Richest Cricketer' Aryaman Birla Retires at 22: दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर आर्यमान बिरला ने महज 22 साल की उम्र में लिया संन्यास, सामने आई यह चौकाने वाली वजह

\