Harmanpreet Kaur Stats In T20 World Cup: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में कुछ ऐसा रहा हैं हरमनप्रीत कौर का प्रदर्शन, यहां देखें भारतीय कप्तान के दिलचस्प आंकड़े

इस साल यह टूर्नामेंट संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आयोजित किया जाएगा. टूर्नामेंट का यह नौवां सीजन तीन से 20 अक्तूबर तक दुबई और शारजाह में खेला जाएगा. अब एक बार फिर खिताब के लिए टीमों के बीच यूएई में टक्कर होने जा रही है. टीम इंडिया को ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ रखा गया है.

हरमनप्रीत कौर (Photo Credits: BCCI/Twitter)

ICC Women's T20 World Cup 2024: आगामी आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप (ICC Women's T20 World Cup 2024) के लिए भारतीय राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम (Indian National Women's Cricket Team) की घोषणा हो गई है. 27 अगस्त को बीसीसीआई (BCCI) ने टीम का ऐलान किया. हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) को टीम की कमान सौंपी गई हैं. वहीं, स्मृति मंधाना (Smriti Mandhan) टीम की उपकप्तान होंगी. महिला चयन समिति ने 15 सदस्यीय टीम का चयन किया हैं. महिला टी20 वर्ल्ड कप का लगातार दूसरे साल आयोजन होने जा रहा है. ICC Women's T20 World Cup 2024: आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में कुछ ऐसा रहा है टीम इंडिया का प्रदर्शन, आंकड़ों पर एक नजर

इस साल यह टूर्नामेंट संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आयोजित किया जाएगा. टूर्नामेंट का यह नौवां सीजन तीन से 20 अक्तूबर तक दुबई और शारजाह में खेला जाएगा. अब एक बार फिर खिताब के लिए टीमों के बीच यूएई में टक्कर होने जा रही है. टीम इंडिया को ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ रखा गया है.

बता दें कि टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत चार अक्तूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ करेगी. वहीं, टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला छह अक्तूबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई में खेला जाएगा. हरमनप्रीत कौर भारतीय टीम की कप्तानी करेंगी. हरमनप्रीत कौर अपनी अगुवाई में टीम इंडिया को पहला खिताब दिलाने का प्रयास करेंगी. चलिए टी20 वर्ल्ड कप में हरमनप्रीत कौर के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं.

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में हरमनप्रीत कौर का प्रदर्शन

टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में अब तक कुल 35 मैच खेले हैं. इस दौरान हरमनप्रीत कौर ने 20.57 की औसत और 107.66 की स्ट्राइक रेट के साथ 576 रन बनाए हैं. टी20 वर्ल्ड कप में हरमनप्रीत कौर भारत की ओर से दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं. हरमनप्रीत कौर के अलावा सिर्फ मिताली राज (726) ने सबसे ज्यादा अधिक रन बनाए हैं. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में 1 शतक और 2 अर्धशतक भी लगाए हैं.

बतौर कप्तान कुछ ऐसा रहा है हरमनप्रीत कौर का प्रदर्शन

बता दें कि बतौर कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 15 मैच खेले हैं. इस दौरान हरमनप्रीत कौर ने 23.64 की औसत और 122.59 की स्ट्राइक रेट के साथ 331 रन बनाए हैं. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम इंडिया ने 11 मुकाबले अपने नाम किए हैं, जबकि 4 में शिकस्त झेली है. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में हरमनप्रीत कौर शतक लगानी वाली 3 कप्तानों में से एक हैं. हरमनप्रीत कौर के अलावा ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग और इंग्लैंड की हीथर नाइट कप्तान के तौर पर शतक लगा चुकी हैं.

पिछले वर्ल्ड कप में कुछ ऐसा रहा प्रदर्शन

पिछला टी20 वर्ल्ड कप फरवरी 2023 में साउथ अफ्रीका में खेला गया था. इस वर्ल्ड कप में हरमनप्रीत कुछ खास कमाल नहीं कर सकी थी. हरमनप्रीत कुछ ने 5 पारियों में 23.60 की औसत और 103.50 की स्ट्राइक रेट के साथ 118 रन बनाए थे. इस बीच हरमनप्रीत कुछ ने सिर्फ 1 अर्धशतक लगाया था. पिछले वर्ल्ड कप में हरमनप्रीत कुछ की कप्तानी में टीम इंडिया सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 रन से हारकर बाहर हो गई थी.

टी20 इंटरनेशनल में सरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं हरमनप्रीत कौर

टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौरने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में अब तक 173 मैच खेले हैं. इस दौरान हरमनप्रीत कौर ने 28.08 की औसत और 107.32 की स्ट्राइक रेट के साथ 3,426 रन बनाए हैं. इस बीच हरमनप्रीत कौर ने 1 शतक और 12 अर्धशतक लगाए हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में फिलहाल हरमनप्रीत कौर तीसरे सबसे ज्यादा रन बनानी वाली बल्लेबाज हैं. हरमनप्रीत कौर से आगे इस लिस्ट में सिर्फ न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स (4,348 रन) और स्मृति मंधाना (3,493 रन) ही हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

Virat Kohli New Hairstyle: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले नए अवतार में नजर आए विराट कोहली, जॉर्डन तबाकमैन ने दिया नया लुक, देखें वीडियो

UAE vs KUW Final Dream11 Team Prediction: कुवैत बनाम संयुक्त अरब अमीरात Gulf T20I Championship 2024 फाइनल मुकाबले में होगी काटें की टक्कर, यहां जानें कैसे चुने बेस्ट फैंटेसी प्लेइंग इलेवन

UAE vs KUW, Gulf T20I Championship 2024 Final Live Streaming: गल्फ टी20आई चैंपियनशिप के फाइनल में कुवैत से भिड़ेगी संयुक्त अरब अमीरात, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

NZ W vs AUS W 2nd ODI 2024 Scorecard: बारिश से प्रभावित मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने DLS मेथड से न्यूजीलैंड को 65 रनों से हराकर सीरीज में 2-0 से बनाई बढ़त, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

\