GT vs RR, TATA IPL 2025 23rd Match 1st Inning Scorecard: गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स के सामने रखा 218 रनों का टारगेट, साई सुदर्शन ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 23वां मुकाबला आज यानी नौ अप्रैल को गुजरात टाइटंस बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा हैं.
Gujarat Titans And Rajasthan Royals, TATA IPL 2025 23rd Match Scorecard Update: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) का आगाज हो गया है. आईपीएल के इस सीजन में 10 टीमें ट्रॉफी पर कब्जा करने में जुटी हुई हैं. हर सीजन की तरह इस बार भी टाटा आईपीएल 2025 (TATA IPL 2025 ) में कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे. इस सीजन का 23वां मुकाबला आज यानी नौ अप्रैल को गुजरात टाइटंस (GT) बनाम राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जा रहा हैं. इस सीजन में गुजरात टाइटंस की अगुवाई शुभमन गिल (Shubman Gill) कर रहे हैं. जबकि, राजस्थान रॉयल्स की कमान संजू सैमसन (Sanju Samson) के कंधों पर हैं. गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के मैच का स्कोरकार्ड
इस सीजन में गुजरात टाइटंस ने चार मुकाबले खेले हैं. इस दौरान गुजरात टाइटंस की टीम को तीन मुकाबलों में जीत हासिल हुई हैं. जबकि राजस्थान रॉयल्स की टीम भी चार मैच खेली हैं. इस बीच राजस्थान रॉयल्स ने दो मुकाबलों में जीत दर्ज की हुई है.
यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड:
इस रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम का आगाज निराशानजक रहा और महज 14 रन के स्कोर पर टीम को पहला बड़ा झटका लगा. इसके बाद साई सुदर्शन और जोस बटलर ने मिलकर पारी को संभाला और टीम का स्कोर 100 रन के करीब ले गए.
पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 217 रन बनाए. गुजरात टाइटंस की तरफ से सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने सबसे ज्यादा 82 रनों की शानदार पारी खेली. इस बेहतरीन पारी के दौरान साई सुदर्शन ने 53 गेंदों पर आठ चौके और तीन छक्के लगाए. साई सुदर्शन के अलावा जोस बटलर और शाहरुख खान ने 36-36 रनों का योगदान दिया.
दूसरी तरफ, राजस्थान रॉयल्स की टीम को घातक तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. राजस्थान रॉयल्स की ओर से स्टार गेंदबाज महेश थीक्षाना और तुषार देशपांडे ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट अपने नाम किए. के अलावा जोफ्रा आर्चर और संदीप शर्मा ने एक-एक विकेट चटकाए. राजस्थान रॉयल्स की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 218 रन बनाने हैं. दोनों टीमें यह मुकाबला जीतकर टूर्नामेंट में दो पॉइंट्स हासिल करना चाहेगी.
पहली पारी का स्कोरकार्ड:
गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी:217/6 , 20 ओवर (साई सुदर्शन 82 रन, शुभमन गिल 2 रन, जोस बटलर 36 रन, शाहरुख खान 36 रन, शेरफेन रदरफोर्ड 7 रन, राहुल तेवतिया नाबाद 24 रन, राशिद खान 12 रन और अरशद खान नाबाद 0 रन, रविश्रीनिवासन साई किशोर रन, मोहम्मद सिराज रन, प्रसिद्ध कृष्णा रन.)
राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी: (जोफ्रा आर्चर 1 विकेट, महेश थीक्षाना 2 विकेट, संदीप शर्मा 1 विकेट और तुषार देशपांडे 2 विकेट).