GT vs MI, IPL 2023 Qualifier 2 Pitch Report: कल खेला जाएगा गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच दूसरा क्वालीफायर मुकाबला, मैच से पहले पिच रिपोर्ट
नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2023 में ग्रुप स्टेज में 7 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमे से 4 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की हैं, जबकि 3 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है. वहीं, पिछले तीनों मैच पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने ही जीते हैं. नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर गेंदबाजों को मदद मिलेगी जबकि बल्लेबाजों के लिए थोड़ी चुनौती हो सकती हैं.
मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वां सीजन अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया हैं. इस सीजन में अब दो ही मुकाबले बचे हैं. क्वालीफायर वन में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को हराकर चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) पहले ही फाइनल में जगह बना चुकी है. इसके बाद मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने भी फाइनल की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं. मुंबई इंडियंस ने इलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जॉयंट्स (Lucknow Super Giants) को 81 रन से करारी शिकस्त दी. अब क्वालीफायर टू में मुंबई इंडियंस की टक्कर गुजरात टाइटंस के साथ शुक्रवार को होगी.
पहला क्वालीफायर हारने वाली गुजरात टाइटंस और एलिमिनेटर मुकाबला जीतने वाली मुंबई इंडियंस के बीच ये हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा. जीतने वाली आईपीएल फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी, जबकि दूसरी टीम का खिताब जीतने का सपना टूट जाएगा. Akash Madhwal Record: आईपीएल के 16वें सीजन में आकाश मधवाल ने रचा इतिहास, तोड़ा जसप्रीत बुमराह का ये खास रिकॉर्ड
पिच रिपोर्ट
बता दें कि नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2023 में ग्रुप स्टेज में 7 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमे से 4 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की हैं, जबकि 3 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है. वहीं, पिछले तीनों मैच पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने ही जीते हैं. नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर गेंदबाजों को मदद मिलेगी जबकि बल्लेबाजों के लिए थोड़ी चुनौती हो सकती हैं. इस पिच पर हवाई फायर से बचना होगा, जबकि मिडिल आर्डर में सिंगल डबल पर ध्यान देने की जरूरत हैं.
शुरूआती 6 ओवरों (पॉवरप्ले) में तेज से रन बटोरना पड़ेगा. अगर शुरुआत में विकेट ना गिरे तो यहां 200 तक स्कोर खड़ा किया जा सकता है. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम अगर 190-200 रन बना लें तो टारगेट का पीछा करना चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता हैं. यहां तेज से ज्यादा स्पिन गेंदबाजों को विकेट मिल सकते हैं. टॉस जीतने वाले कप्तान को यहां पहले गेंदबाजी करने का फैसला करना चाहिए.
पॉइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस पहले नंबर पर रही थी. गुजरात टाइटंस का क्वालीफायर 1 में मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के साथ हुआ था. इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराकर फाइनल में जगह बना ली है, जबकि गुजरात टाइटंस के पास इसके लिए एक और मौका है. एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को हराया, और फाइनल के करीब पहुंची. अब ये मुकाबला जो जीतेगा वह 28 मई को अहमदाबाद नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम पर ही चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खिताबी जंग खेलेगा.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पर एक नजर:
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), दासुन शनाका, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, दर्शन नालकंडे, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी.
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहल वढेरा, विष्णु विनोद, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडोर्फ, आकाश मधवाल.