गौतम गंभीर ने भारी दिल से कहा क्रिकेट को अलविदा, फेसबुक पर जारी किया भावुक वीडियो

टीम इंडिया के लिए 2007 टी20 और 2011 विश्वकप की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले बाए हाथ के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने मंगलवार को रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है. गंभीर लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे.

गौतम गंभीर (Photo Credit-PTI)

टीम इंडिया (Team India) के लिए 2007 टी20 और 2011 विश्वकप की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले बाए हाथ के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने मंगलवार को रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है. गंभीर लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे. इसी साल गंभीर को आईपीएल में कोलकाता की टीम से रिलीज कर दिया गया था. दिल्ली के इस ओपनर ने भारत को कई मैच जिताए हैं. उनकी कप्तानी में ही कोलकाता नाईटराइडर्स की टीम आईपीएल की चैंपियन बनी थी. गंभीर ने ट्वीट कर अपने रेटिरमेंट की घोषणा की. उन्होंने लिखा "रेटिरमेंट सबसे मुश्किल फैसला है जो भारी दिल से लिये जाता हैं. आज भारी मन से मैं वह ऐलान कर रहा हूं."

इसी के साथ गौतम गंभीर ने फेसबुक पर एक भावुक वीडियो संदेश भी जारी किया है. इस वीडियो संदेश में गंभीर ने बताया कि वो लंबे समय से इस फैसले के बारे में सोच रहे थे और अब उन्होंने ये फैसला ले लिया है. गौतम गंभीर ने कहा कि ये जीवन का सबसे मुश्किल फैसला था. उन्होंने कहा कि उन्हें बहुत दिनों से लग रहा था कि इसका समय आ गया है. उन्होंने अपने करियर में मदद करने वालों को धन्यवाद दिया है.

37 साल के गंभीर के नाम टेस्ट में 4154 रन और वनडे में 5238 रन दर्ज हैं. वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 150 रन है. गौतम गंभीर की कप्तानी में ही कोलकाता नाइटराइडर्स ने 2 बार आईपीएल ट्रोफी पर कब्जा जमाया. वह आईपीएल के पिछले सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स के कैप्टन बने लेकिन उन्होने बीच सत्र में ही कप्तानी छोड़ दी. 2 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे गंभीर के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 15041 रन दर्ज हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

IND vs AUS Test, Border-Gavaskar Trophy 2024–25: भारत के खिलाफ पर्थ टेस्ट में स्टीव स्मिथ, पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क समेत ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बना सकते हैं कई रिकॉर्ड, जानें पूरी डिटेल

Virat Kohli Milestone: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में विराट कोहली के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, तोड़ सकते है सचिन तेंदुलकर का ये बड़ा रिकॉर्ड

IND vs AUS Test Series 2024 Live Telecast On DD Sports: क्या फ्री डिश पर उपलब्ध होगा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का लाइव टेलीकास्ट? यहां जानें पूरी डिटेल्स

IND Likely XI For 1st Test 2024 vs AUS: रोहित शर्मा की खलेगी कमी, नए अवतार में दिखेगी टीम इंडिया, यहां देखें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

\