पाकिस्तान के हेड कोच पद से इस्तीफा दे सकते हैं गैरी कर्स्टन, सामने आई बड़ी वजह

पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम को नवंबर में ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे का दौरा करना है. जहां टीम को तीन टी20 और इतने मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. इस दौरे के लिए टीम का ऐलान 27 अक्टूबर को हो चूका है. हालांकि इस दौरे से पहले पाकिस्तान को एक बड़ा झटका लगा सकता है.

पाकिस्तान के हेड कोच पद से इस्तीफा दे सकते हैं गैरी कर्स्टन, सामने आई बड़ी वजह
Gary Kirsten (Photo: X)

Pakistan National Cricket Team: पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम को नवंबर में ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे का दौरा करना है. जहां टीम को तीन टी20 और इतने मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. इस दौरे के लिए टीम का ऐलान 27 अक्टूबर को हो चूका है. हालांकि इस दौरे से पहले पाकिस्तान को एक बड़ा झटका लगा सकता है. दरअसल, रिपोर्ट्स सामने आ रही है की पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सिमित ओवर के हेड कोच गैरी कर्स्टन और खिलाड़ियों के बीच मतभेद के चलते गैरी कर्स्टन अपने पद से इस्तीफा दे सकतें हैं. इसके अलावा यह भी खबर सामने आ रही है की गैरी कर्स्टन पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे के दौरे पर भी नहीं जाएंगे. यह भी पढें: USA vs NEPAL Match Scorecard: अमेरिका ने नेपाल को 7 विकेट से रौंदा, शायन जहांगीर ने खेली शतकीय पारी

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, गैरी कर्स्टन और खिलाड़ियों के बीच गंभीर मतभेदों के बारे में पता चला है. हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इस स्थिति को सीधे तौर पर प्रभावित नहीं किया है.इसके अलावा डेविड रीड को हाई परफॉरमेंस कोच नियुक्त करने के कर्स्टन के अनुरोध को बोर्ड ने पसंद नहीं किया. इसके बजाय पीसीबी ने कथित तौर पर विकल्प सुझाए, जो कर्स्टन को पसंद नहीं आए.

बता दें की पूर्व दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर गैरी कर्स्टन जिन्होंने 2007 से 2011 तक भारत के मुख्य कोच के रूप में काम किया था और टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले अप्रैल 2024 में पाकिस्तान के व्हाइट-बॉल मुख्य कोच के रूप में नियुक्त किए गए थे. हालांकि गैरी कर्स्टन के कोच बनने के बाद पाकिस्तान की टीम लिमिटेड ओवर में कुछ कमाल नहीं कर पाई. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान की टीम लीग स्टेज में ही बाहर हो गई. इसके अलावा अमेरिका के खिलाफ एक शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा.

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को शुरू होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है और पाकिस्तान के पास टूर्नामेंट की मेजबानी है. ऐसे में कर्स्टन अगर हेड कोच पद से इस्तीफा दे देते हैं तो पाकिस्तान को जल्द जल्द से नया कोच नियुक्त करना पड़ेगा.


संबंधित खबरें

ICC WTC 2025-27 Updated Points Table: दक्षिण अफ्रीका से मिली करारी हार के बाद अंक तालिका में पाकिस्तान को नुकसान, टीम इंडिया को हुआ बड़ा फायदा; यहां देखें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का अपडेटेड पॉइंट्स टेबल

Pakistan vs South Africa, 2nd Test Match Day 4 Scorecard: दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया, सीरीज 1-1 की बराबरी पर समाप्त; यहां देखें PAK बनाम SA मैच का हाइलाइट्स

Pakistan vs South Africa, 2nd Test Match Day 4 Live Streaming In India: चौथे दिन पाकिस्तान के बल्लेबाज करेंगे रनों की बारिश या दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज रचेंगे इतिहास, यहां जानें भारत में कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

VIDEO: 'पाकिस्तान जिंदाबाद' का नारा सुनते ही चौंके शुभमन गिल, फैन की बदतमीजी का वीडियो हुआ वायरल

\