Gambia vs Zimbabwe Live Streaming: आज टी20 विश्व कप सब रीजनल अफ्रीका क्वालीफायर में गाम्बिया और जिम्बाब्वे के बीच मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप सब रीजनल अफ्रीका क्वालीफायर ग्रुप बी 2024 का 12वां मैच आज गाम्बिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम जिम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच नैरोबी के रुआराका स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड में खेला जाएगा. गाम्बिया ने अब तक टूर्नामेंट में कुछ प्रदर्शन नहीं किया है. गाम्बिया की टीम ने तीन मैच खेले हैं.

Zimbabwe (Photo: @ZimCricketv)

Gambia National Cricket Team vs Zimbabwe National Cricket Team, ICC Mens T20 World Cup Sub Regional Africa Qualifier Group B 2024: आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप सब रीजनल अफ्रीका क्वालीफायर ग्रुप बी 2024 का 12वां मैच आज गाम्बिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम जिम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच नैरोबी के रुआराका स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड में खेला जाएगा. गाम्बिया ने अब तक टूर्नामेंट में कुछ प्रदर्शन नहीं किया है. गाम्बिया की टीम ने तीन मैच खेले हैं. जिस्मने तीनों में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में जिम्बाब्वे को हराना गाम्बिया के लिए एक बड़ी चुनौती होगी. दूसरी ओर, जिम्बाब्वे ने अब तक टूर्नामेंट में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन किया है. सबसे मजबूत टीम होने पर जिम्बाब्वे ने अपना दबदबा बनाए रखा है. जिम्बाब्वे ने अब तक तीन मैच खेले हैं और तीनों में जीत दर्ज की है. ऐसे में गाम्बिया के खिलाफ जिम्बाब्वे की टीम अपनी चौथी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी। दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच की उम्मीद है. यह भी पढें: India A vs Oman, Men's T20 Emerging Teams Asia Cup 2024 Live Streaming: आज भारत ए और ओमान के बीच खेला जाएगा मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप सब रीजनल अफ्रीका क्वालीफायर ग्रुप बी 2024 का 12वां मैच गाम्बिया और जिम्बाब्वे के बीच कब खेला जाएगा?

आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप सब रीजनल अफ्रीका क्वालीफायर ग्रुप बी 2024 का 12वां मैच गाम्बिया और जिम्बाब्वे के बीच 23 अक्टूबर बुधवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 4:20 बजे से नैरोबी के रुआराका स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड में खेला जाएगा.

कब-कहां और कैसे देखें लाइव मैच

बता दें की भारत में टीवी पर गाम्बिया बनाम जिम्बाब्वे के बीच ग्रुप बी के लाइव प्रसारण के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. हालांकि इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप र वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. ऐसे में फैंस यहां से मैच का लुफ्त उठा सकतें हैं.

दोनों टीमों की स्क्वाड

गाम्बिया टीम: इस्माइला तम्बा (कप्तान), उस्मान बाह (विकेटकीपर), आंद्रे जार्जू, अर्जुनसिंह राजपुरोहित, असीम अशरफ, अबुबकर कुयातेह, फ्रैंक कैंपबेल, बसिरू जाए, मुस्तफा सुवारेह, शान सिद्दीकी, मूसा जोबारतेह, मोहम्मद मंगा, गेब्रियल रिले, बाबूकरर जाये

जिम्बाब्वे टीम: सिकंदर रज़ा (कप्तान), क्लाइव मदांदे (विकेटकीपर), ब्रायन बेनेट, तादिवानाशे मारुमानी, डायोन मायर्स, रयान बर्ल, वेस्ली मधेवेरे, ताशिंगा मुसेकिवा, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, रिचर्ड नगारावा, ट्रेवर ग्वांडू, टिनोटेंडा मापोसा, फ़राज़ अकरम, ब्रैंडन मावुता, वेलिंग्टन मसाकाद्ज़ा

Share Now

संबंधित खबरें

Zimbabwe vs Afghanistan, 1st Test Day 4 Stumps Scorecard: चौथे दिन का खेल खत्म, अफगानिस्तान ने बनाए तीन विकेट खोकर 515 रन, हशमतुल्लाह शाहिदी दोहरे शतक के करीब; यहां देखें चौथे दिन का स्कोरकार्ड

Zimbabwe vs Afghanistan 1st Test 2024 Day 4 Live Streaming: चौथे दिन अफगानिस्तान की नजरें बढ़त कम करने ओर होगी, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Zimbabwe vs Afghanistan, 1st Test Day 3 Full Highlights: तीसरे दिन का खेल खत्म, अफगानिस्तान ने मैच में बनाई मजबूत पकड़, रहमत शाह ने जड़ा दोहरा शतक; यहां देखें तीसरे दिन का हाइलाइट्स

Zimbabwe vs Afghanistan, 1st Test Day 3 Stumps Scorecard: तीसरे दिन का खेल खत्म, अफगानिस्तान ने बनाए 2 विकेट खोकर 425 रन, रहमत शाह ने जड़ा दोहरा शतक; यहां देखें तीसरे दिन का स्कोरकार्ड

\