मुंबई: टीम इंडिया (Team India) के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने हाल ही में हुए न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज (Test Series) में जबरजस्त बल्लेबाज की. न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मयंक अग्रवाल द्वारा खेली गई पारी को लेकर टीम इंडिया पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ने बड़ा बयान दिया है. Ind Vs SA Test Series 2021-22: रोहित शर्मा-केएल राहुल के टीम में आने से ये खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर, यहां पढ़ें पूरी खबर
वीवीएस लक्ष्मण ने कहा है कि विस्फोटक बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने दूसरे टेस्ट मैच में अपनी तकनीक में बदलाव किया था और इसी वजह से उन्होंने इतनी शानदार पारी खेली. मयंक अग्रवाल मुंबई टेस्ट मैच से पहले अच्छे लय में नहीं थे. न्यूजीलैंड के दिग्गज गेंदबाज टिम साउदी और काइले जैमिसन के खिलाफ मयंक ने अपने गेम प्लान पर भरोसा दिखाया और शानदार पारी खेली. पहले टेस्ट की दोनों ही पारियों में मयंक ऐसी गेंदों पर आउट हुए थे जो ऑफ स्टंप के बाहर पिच हो रही थी. जबकि वानखेड़े में वो ऐसी गेंदों को छोड़ रहे थे.
हाल ही में न्यूजीलैंड सीरीज में मयंक अग्रवाल ने जिस प्रकार की बल्लेबाजी की हैं उससे पूरी दुनिया में उनका नाम हो गया है. जहां बड़े-बड़े बल्लेबाज रन बनाने में नाकाम रहे थे वहां आकर मयंक ने दोनों पारियों में शानदार बल्लेबाजी की और बड़े रन बटोरे. न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मयंक ने पहली पारी में 150 रन की तूफानी पारी खेली थी. वहीं दूसरी पारी में भी मयंक ने 62 रनों का योगदान दिया. मयंक अग्रवाल को उनकी शानदार पारी के लिए दूसरे टेस्ट में मैन ऑफ द मैच चुना गया.
बता दें कि साउथ अफ्रीका दौरा 26 दिसंबर से शुरू होगा. इस दौरे पर टीम इंडिया को तीन टेस्ट और तीन वनडे मैच खेलने हैं. टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट 3 से 7 जनवरी के बीच जोहानिसबर्ग में और तीसरा 11 से 15 फरवरी के बीच केपटाउन में खेला जाएगा. पहला वनडे 19 जनवरी को बोलैंड पार्क जाएगा, दूसरा वनडे 21 जनवरी को पार्ल और तीसरा वनडे 23 जनवरी को केपटाउन में होंगे. चार मैचों की टी20 सीरीज अगले साल उचित समय पर खेली जाएगी.