टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने हार्दिक पांड्या को लेकर दिया बड़ा बयान, कहीं यह बात

टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा मैच कटक में 12 जून को खेला जाएगा. वहीं तीसरा मैच 14 जून को और चौथा मुकाबला 17 जून को होगा. इस सीरीज का पांचवा और आखिरी मैच 19 जून को बेंगलुरु में आयोजित होगा. इस सीरीजी के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलेगी.

हार्दिक पंड्या (Image Credit: Instagram)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) कल यानी 12 जून को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ पहली हार का बदला लेने के लिए मैदान में उतरेगी. टीम इंडिया 5 मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का पहला मैच गंवा चूकी है. दूसरे टी20 मुकाबले से पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को लेकर बड़ा बयान दिया हैं. IND vs SA 2nd T20: दूसरे टी20 मुकाबले के लिए भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम पहुंची कटक, देखें वीडियो

सुनील गावस्कर ने कहा है कि टी20 क्रिकेट में हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं. हार्दिक पांड्या को नई गेंद से गेंदबाजी करनी चाहिए. हार्दिक पांड्या को उनके शानदार प्रदर्शन का ईनाम मिला और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए उनका चयन भारतीय टीम में हो गया. सुनील गावस्कर के मुताबिक पांड्या भारतीय टीम के लिए बहुत ही अहम खिलाड़ी हैं. हार्दिक पांड्या चाहे पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करें या फिर फर्स्ट चेंज और सेकेंड चेंज पर गेंदबाजी के लिए आएं वो टीम के लिए प्रमुख खिलाड़ी साबित होंगे.

हार्दिक पांड्या ने आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 487 रन और 8 विकेट के साथ सीजन का समापन किया हैं. इस बात से कोई इंकार नहीं किया जा सकता कि हार्दिक पांड्या के आईपीएल में अपनी टीम को खिताब जितना के बाद उनके फैंस की उम्मीदें भी उनसे काफी बढ़ गई होंगी और उनके प्रदर्शन पर सबकी नज़रें होंगी.

टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा मैच कटक में 12 जून को खेला जाएगा. वहीं तीसरा मैच 14 जून को और चौथा मुकाबला 17 जून को होगा. इस सीरीज का पांचवा और आखिरी मैच 19 जून को बेंगलुरु में आयोजित होगा. इस सीरीजी के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलेगी.

टीम इंडिया: लोकेश राहुल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हूडा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.

Share Now

\