पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज Shoaib Akhtar ने इस भारतीय बल्लेबाज को बताया बेहद खतरनाक
बता दें कि रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मसहूर शोएब अख्तर ने राहुल द्रविड़ को बेहद खतरनाक बल्लेबाज बताया है. अख्तर ने कहा कि द्रविड़ को आउट करना तेंदुलकर से ज्यादा मुश्किल था. शोएब अख्तर ने कहा है कि उनके लिए महान भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को गेंदबाजी करना काफी मुश्किल था. अख्तर ने कहा कि द्रविड़ आसानी से उन्हें खेल लेते थे.
मुंबई: एक समय ऐसा था जब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) की रफ्तार से अच्छे अच्छे बल्लेबाजों में खौफ पैदा गया था. कभी उनकी उछलती हुई बाउंसर तो कभी यॉर्कर, बल्लेबाजों के लिए किसी बुरे सपने की तरह थे. इस बीच शोएब ने खुलासा किया हैं कि सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को आउट करना भले ही थोड़ा आसान था, लेकिन इस बल्लेबाज को आउट करने में उनका पसीना छूट जाता था. Salman Khan से अपनी बायोपिक फिल्म करवाना चाहते हैं पाकिस्तानी क्रिकेटर Shoaib Akhtar, कही ये बड़ी बात
बता दें कि रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मसहूर शोएब अख्तर ने राहुल द्रविड़ को बेहद खतरनाक बल्लेबाज बताया है. अख्तर ने कहा कि द्रविड़ को आउट करना तेंदुलकर से ज्यादा मुश्किल था. शोएब अख्तर ने कहा है कि उनके लिए महान भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को गेंदबाजी करना काफी मुश्किल था. अख्तर ने कहा कि द्रविड़ आसानी से उन्हें खेल लेते थे.
अख्तर ने आगे कहा कि अगर कोई बल्लेबाज द्रविड़ की तरह देर से खेलता था तो हम उसे विकेट के पास से लेंथ गेंद डालते थे और बल्ले व पैड के बीच में गैप ढूंढ़ते थे. गेंद को पैड पर लगातार डालते थे. इससे बल्लेबाज जल्दी एलबीडब्ल्यू होता हैं. शोएब अख्तर ने कोलकाता में खेले गए टेस्ट में राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर को लगातार दो गेंदों में आउट कर फैंस को हताश कर दिया था.
भारत के खिलाफ शोएब अख्तर ने 10 टेस्ट खेले, जिसमें उन्होंने 28 विकेट लिए और 4/47 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था. अख्तर ने भारत के खिलाफ 28 वनडे मैचों में 4/36 की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के साथ 41 विकेट लिए.
शोएब अख्तर ने साल 2003 के विश्व कप के दौरान साउथ अफ्रीका के केप्टाउन में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए 161.3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली थी. ये गेंद आज भी क्रिकेट के इतिहास की सबसे तेज गेंद है. अख्तर ने पाकिस्तान के लिए 46 टेस्ट मैचों तें 178 विकेट निकाले. वनडे क्रिकेट की बात की जाए तो अख्तर ने 163 मैचों में 247 विकेट निकाले. 15 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में उनके नाम 19 विकेट हैं.