Australia के पूर्व गेंदबाज ब्रेट ली ने मास्टर ब्लास्टर Sachin Tendulkar और Brian Lara की बल्लेबाजी को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा

ब्रेट ली ने आईसीसी से कहा, " जब से मैं खेल रहा था तब से सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा मेरे पसंदीदा टेस्ट बल्लेबाज होंगे. ब्रायन लारा इतने तेजतर्रार थे कि वे सभी छह गेंदों को कहीं भी गेंद को मार सकते थे और सभी तेज गेंदों पर कवर ड्राइव लगा सकते थे."

सचिन तेंदुलकर (Photo Credits: Getty)

सिडनी: आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee) ने कहा है कि वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा (Brian Lara) और भारत के सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), दुनिया के वे दो महान बल्लेबाज हैं, जिन्हें उन्होंने गेंदबाजी की है. ब्रेट ली ने साथ ही कहा कि सचिन के शॉट की दिशा का पता लगाना संभव था, लेकिन लारा कहीं भी अपना शॉट खेल सकते थे. वर्ल्ड कप से पहले ब्रेट ली ने दिया बड़ा बयान, कहा- तेज गेंदबाजों की मदद वाली पिच होनी चाहिए

ब्रेट ली ने आईसीसी से कहा, " जब से मैं खेल रहा था तब से सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा मेरे पसंदीदा टेस्ट बल्लेबाज होंगे. ब्रायन लारा इतने तेजतर्रार थे कि वे सभी छह गेंदों को कहीं भी गेंद को मार सकते थे और सभी तेज गेंदों पर कवर ड्राइव लगा सकते थे."

उन्होंने कहा, " लेकिन सचिन तेंदुलकर को अगर मैं स्टंप के किनारे की तरफ गेंदबाजी करता हूं, तो मुझे पता था कि वह मुझे एक्स्ट्रा कवर पर मार सकते हैं या अगर मैं सीधे ऑफ स्टंप के माध्यम से गेंदबाजी करता हूं, तो वह मेरे खिलाफ कट लगाएंगे. अगर मैं लेग स्टंप पर गेंदबाजी करता, तो भी वह मेरे खिलाफ शॉट खेलते. इसलिए, दोनों तकनीकी रूप से महान बल्लेबाज थे, जिनके खिलाफ मैंने खेला है. सचिन के पास एक अद्भुत क्रिकेट तकनीक, एक महान स्वभाव और एक शानदार क्रिकेट दिमाग था."

Share Now

संबंधित खबरें

Uganda vs Italy ICC CWC Challenge League B 2024-26 Live Streaming: आज युगांडा और इटली के बीच खेला जाएगा मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मैच का लुफ्त

OMN vs NED 1st T20I 2024 Live Streaming: आज ओमान बनाम नीदरलैंड पहले टी20 में होगी काटें की टक्कर, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव मुकाबला

Singapore vs Tanzania ICC CWC Challenge League B 2024-26 Live Streaming: आज सिंगापुर और तंजानिया के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मैच का लुफ्त

SL vs NZ 1st ODI, Dambulla Stadium Stats: श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे, यहां जानें रांगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम के आंकड़े; पिच रिपोर्ट, सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ी के नाम

\