England Women National Cricket Team vs Sri Lanka Women National Cricket Team, ICC Womens World Cup 2025 12th Match Scorecard Update: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का आगाज हो गया हैं. इस टूर्नामेंट का 12वां मुकाबला आज यानी 11 अक्टूबर को इंग्लैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम श्रीलंका महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलंबो (Colombo) के आर प्रेमदासा स्टेडियम (R Premadasa Stadium) में खेला जा रहा हैं. इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों का यह तीसरा मुकाबला हैं. इंग्लैंड की टीम अपने दोनों मुकाबले जीतकर आ रहीं हैं. श्रीलंका की टीम अपनी पहली जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी. ऐसे में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता हैं. इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड की अगुवाई नेट साइवर-ब्रंट (Nat Sciver-Brunt) कर रहे हैं. जबकि, श्रीलंका की कमान चमारी अथापत्थु (Chamari Athapaththu) के कंधों पर हैं. यह भी पढ़ें: Australia Plans Special Farewell For Virat Kohli And Rohit Sharma: विराट कोहली और रोहित शर्मा को स्पेशल फेयरवेल देगा ऑस्ट्रेलिया, वनडे सीरीज से पहले ROKO के लिए तैयार कर रहा खास प्लान!
इंग्लैंड की टीम वनडे फॉर्मेट में शानदार फार्म में है. वर्ल्ड कप में भी लगातार दो मैच जीतकर अच्छी शुरुआत की है. इंग्लैंड की टीम ने अपने पिछले पांच में से चार मैच जीते हैं दूसरी तरफ श्रीलंका की टीम अपने पिछले पांच में से महज एक मैच जीत पाई है. इंग्लैंड की टीम से नेट साइवर ब्रंट और सोफी एक्लेस्टोन स्टार प्लेयर हो सकती हैं जिन पर सभी की निगाहें रहेंगी. बात करें अगर श्रीलंका टीम की तो चमारी अट्टापट्टू और इनोका राणावीरा अपने प्रदर्शन से प्रभावित कर सकती हैं.
इंग्लैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम श्रीलंका महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड (England Women National Cricket Team vs Sri Lanka Women National Cricket Team Match Scorecard)
England score 253 for nine against Sri Lanka in their Women’s World Cup match in Colombo #ENGvSL pic.twitter.com/FZ7QwPko8T
— Press Trust of India (@PTI_News) October 11, 2025
इस रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका की कप्तान चमारी अथापत्थु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 24 रन के स्कोर पर टीम को पहला बड़ा झटका लगा. इसके बाद टैमी ब्यूमोंट और हीदर नाइट ने मिलकर पारी को संभाला और टीम का स्कोर 49 रन तक लेकर गए.
पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 253 रन बनाए. इंग्लैंड की तरफ से कप्तान नेट साइवर-ब्रंट ने सबसे ज्यादा 117 रनों की शानदार पारी खेली. इस बेहतरीन पारी के दौरान नेट साइवर-ब्रंट ने 117 गेंदों पर नौ चौके और दो छक्के लगाए. नेट साइवर-ब्रंट के अलावा टैमी ब्यूमोंट ने 32 रन बनाए.
दूसरी तरफ, श्रीलंका की टीम को एमी जोन्स के रूप में पहली बड़ी सफलता मिली. एमी जोन्स 11 रन बनाकर रन आउट हो गई. श्रीलंका की ओर से इनोका राणावीरा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए. इनोका राणावीरा के अलावा उदेशिका प्रबोधनी और सुगंधिका कुमारी ने दो-दो विकेट चटकाए. श्रीलंका की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 254 रन बनाने हैं. दोनों टीमें यह मुकाबला जीतकर टूर्नामेंट में दो पॉइंट्स हासिल करना चाहेगी.
पहली पारी का स्कोरकार्ड:
इंग्लैंड की बल्लेबाजी: 253/9, 50 ओवर (टैमी ब्यूमोंट 32 रन, एमी जोन्स 11 रन, हीदर नाइट 29 रन, नेट साइवर-ब्रंट 117 रन, सोफिया डंकले 18 रन, एम्मा लैम्ब 13 रन, एलिस कैप्सी 0 रन, चार्लोट डीन 19 रन, सोफी एक्लेस्टोन 3 रन, लिन्से स्मिथ नाबाद 5 रन और लॉरेन बेल नाबाद 1 रन.)
श्रीलंका की गेंदबाजी: (उदेशिका प्रबोधनी 2 विकेट, सुगंधिका कुमारी 2 विकेट, इनोका राणावीरा 3 विकेट, कविशा दिलहारी 1 विकेट).
नोट: इंग्लैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम श्रीलंका महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड आप हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.













QuickLY