England vs Australia 3rd T20I: तीसरे टी20 मुकाबले इन दिग्गज खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकती हैं इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया, संभवित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और दूसरे में इंग्लैंड ने जीत हासिल की थी. ऐसे में सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला आज मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा. इंग्लैंड की टीम की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज फिल साल्ट के हाथों में है. वहीं ऑस्ट्रेलिया की कमान मिचेल मार्श संभाल रहे हैं.

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (Photo: Twitter)

England National Cricket Team vs Australia National Cricket Team 3rd T20I 2024: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज 2024 (T20 International Series 2024) का तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला आज यानी 15 सितंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मैनचेस्टर (Manchester) के अमीरात ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम (Emirates Old Trafford) में भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से खेला जाएगा. दूसरे टी20 मुकाबले इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हरा दिया हैं. इसके साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज का दूसरा मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं. England vs Australia 3rd T20I Key Players: मैनचेस्टर में ये धुरंधर मचा सकते हैं तबाही, इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और दूसरे में इंग्लैंड ने जीत हासिल की थी. ऐसे में सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला आज मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा. इंग्लैंड की टीम की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज फिल साल्ट के हाथों में है. वहीं ऑस्ट्रेलिया की कमान मिचेल मार्श संभाल रहे हैं.

तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में भी दोनों टीमों के स्टार खिलाड़ियों पर सबकी नजर रहने वाली है. इस मुकाबले में दोनों टीमें नई रणनीति के साथ मैदान पर उतरेंगी और सीरीज अपने नाम करने की पूरी कोशिश करेंगी. ग्लैंड टीम अपनी जीत की लय को बरकरार रखते हुए सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम वापसी करना चाहेगी.

हेड टू हेड रिकॉर्ड

अब तक इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में मुकाबला बराबरी का रहा है. दोनों टीमों के बीच कुल 26 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 12 मैच जीते हैं. जबकि इंग्लैंड ने भी 12 मुकाबले अपने नाम किए हैं. इस बीच 2 मैच बेनतीजा भी रहे हैं. अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 10 टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली गई है. इस दौरान इंग्लैंड ने 5 सीरीज पर कब्जा किया हैं, जबकि 2 ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम की हैं. इनके अलावा 3 सीरीज ड्रॉ रही हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

इंग्लैंड: फिलिप साल्ट (कप्तान और विकेटकीपर), विल जैक्स, जॉर्डन कॉक्स, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, सैम कर्रन, जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्स, आदिल राशिद, साकिब महमूद, रीस टॉपले.

ऑस्ट्रेलिया: मैथ्यू शॉर्ट, ट्रैविस हेड (कप्तान), जेक फ्रेजर-मैकगर्क, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टॉयनिस, टिम डेविड, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, कूपर कोनोली, सीन एबॉट, एडम ज़म्पा.

Share Now

संबंधित खबरें

Ireland Beat Zimbabwe, 2nd ODI Match 2025 Scorecard: दूसरे वनडे में आयरलैंड ने जिम्बाब्वे को 6 विकेट से हराया, पॉल स्टर्लिंग और कर्टिस कैंपर ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें ZIM बनाम IRE मैच का स्कोरकार्ड

Zimbabwe vs Ireland, 2nd ODI Match 2025 Scorecard: दूसरे वनडे में जिम्बाब्वे ने आयरलैंड को दिया 246 रनों का टारगेट, मार्क अडायर और कर्टिस कैम्फर ने की घातक गेंदबाजी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

International Masters League T20 2025 Full Schedule: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 में सचिन तेंदुलकर समेत ये पुराने हीरो दिखाएंगे जलवा, यहां जानें टूर्नामेंट का स्क्वाड, स्ट्रीमिंग समेत पूरा शेड्यूल

ZIM vs IRE 2nd ODI 2025 Live Toss & Scorecard: आयरलैंड ने जीता टॉस, ज़िम्बाब्वे को मिला पहले बल्लेबाजी का न्योता, यहां देखें दोनों टीमों का प्लेइंग इलेवन और स्कोरकार्ड

\