ENG vs SA, ICC T20 World Cup 2021: रस्सी वैन डेर डूसेन ने खेली बेहतरीन पारी, दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 190 रनों का दिया लक्ष्य

चौथे नंबर पर आए एडेन मार्करम ने डूसेन के साथ मिलकर तेज गति से रन जोड़ना शुरू किया, जिससे टीम का स्कोर 15 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 118 रन हो गए. इसके बाद, दोनों यहीं नहीं रुके ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का सिलसिला जारी रखा. दोनों ने शारजाह की धीमी पिच पर चौके-छक्कों की बारिश की। इसी के साथ टीम का स्कोर 17 ओवरों में 150 रन पहुंच गया.

एडेन मार्करम (Photo Credits: Twitter)

शारजाह: रस्सी वैन डेर डूसेन (Rassie van der Dussen) (94) की नाबाद पारी की बदौलत शनिवार को यहां शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) के सुपर 12 में खेले जा रहे अहम मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने इंग्लैंड (England) को 190 रनों का लक्ष्य दिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 20 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए. टीम की ओर से डूसेन और एडेन मार्करम (Aiden Markram) ने 52 गेंदों में 103 रनों की अच्छी साझेदारी की. इग्लैंड की ओर से आदिल रशीद (Adil Rashid) और मोईन अली (Moeen Ali) ने एक-एक विकेट चटकाए. ENG vs SA, ICC T20 World Cup 2021: इन खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर रही हैं दोनों टीमें, यहां देखें प्लेइंग इलेवन

इसस पहले, बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने शुरू के ओवरों में बेहतरीन खेल दिखाया. पावरप्ले में एक विकेट गंवाकर 40 रन बनाए. इस दौरान रीजा हेंड्रिक्स (2) रन बनाकर मोईन की गेंद पर बोल्ड हो गए. इसके बाद सलामी जोड़ी के रूप में आए क्विंटन डी कॉक और डूसेन ने टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया, जिससे दक्षिण अफ्रीका का 10 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 73 रन बने. दोनों मिलकर 52 गेंदों में 71 रन बनाए. इसके बाद डी कॉक चार चौकों की मदद से 27 गेंदों में 34 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इस दौरान, डूसेन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया.

चौथे नंबर पर आए एडेन मार्करम ने डूसेन के साथ मिलकर तेज गति से रन जोड़ना शुरू किया, जिससे टीम का स्कोर 15 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 118 रन हो गए. इसके बाद, दोनों यहीं नहीं रुके ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का सिलसिला जारी रखा. दोनों ने शारजाह की धीमी पिच पर चौके-छक्कों की बारिश की। इसी के साथ टीम का स्कोर 17 ओवरों में 150 रन पहुंच गया.

आखिरी के तीन ओवरों में डूसेन और मार्करम ने बेहतरीन बल्लेबाजी की. इस दौरान, मार्करम ने भी तेज गति से रन बनाते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया. अंत में डूसेन ने पांच चौके और छह छक्कों की मदद से 60 गेंदों में नाबाद 94 रन बनाए. वहीं, मार्करम ने दो चौके और चार छक्कों की मदद से 25 गेंदों में नाबाद 52 रन बनाकर टीम का स्कोर 20 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 189 पहुंचाया.

Share Now

\