ENG vs PAK ODI Series: बाबर आजम ने वनडे में बनाया ये अनोखा रिकॉर्ड, Virat Kohli आसपास भी नहीं

बता दें कि बाबर आजम ने 81 पारियों में 14 वनडे इंटरनेशनल शतक जड़ दिए. इसके साथ ही आजम इंग्लैंड की धरती पर एकदिवसीय शतक बनाने वाले पाकिस्तान के दूसरे कप्तान भी बन गए. इससे पहले केवल इमरान खान ने इंग्लैंड में शतक लगाया था, उन्होंने विश्व कप 1983 में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 102 रन बनाए थे.

बाबर आजम (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: पाकिस्तान (Pakistan) के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने इंग्लैंड (England) के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच में इतिहास रच दिया हैं. इस वर्ल्ड रिकॉर्ड के जरिए बाबर आजम ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे दिग्गज को भी पीछे छोड़ दिया. इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में बाबर आजम ने अपना 14वां वनडे इंटरनेशनल शतक (International Century) लगाया. बाबर आजम ने सबसे कम पारियों में 14 वनडे शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.  विराट कोहली के एक और बड़े रिकॉर्ड पर Babar Azam का कब्जा, T20I क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बनें पहले खिलाड़ी

बता दें कि बाबर आजम ने 81 पारियों में 14 वनडे इंटरनेशनल शतक जड़ दिए. इसके साथ ही आजम इंग्लैंड की धरती पर एकदिवसीय शतक बनाने वाले पाकिस्तान के दूसरे कप्तान भी बन गए. इससे पहले केवल इमरान खान ने इंग्लैंड में शतक लगाया था, उन्होंने विश्व कप 1983 में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 102 रन बनाए थे.

बाबर आजम ने तीसरे वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ 158 रन की पारी खेली. इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हाशिम अमला, भारतीय कप्तान विराट कोहली और ऑस्ट्रेलियाई डेविड वॉर्नर के रेकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. विराट कोहली ने 103 पारियों में 14 शतक लगाए हैं और साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हाशिम अमला ने 84 पारियों में ये कारनामा किया है.

आईसीसी वनडे रैंकिंग की बात करें तो, बाबर आजम वनडे रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज हैं. बाबर आजम ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 139 गेंदों पर 158 रनों की विस्फोटक पारी खेली, उन्होंने 14 चौके और 4 छक्के भी लगाए. पाकिस्तान ने इंग्लैंड के सामने 332 रनों का लक्ष्य रखा, लेकिन उसे 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने इंग्लैंड के खिलाफ ताबड़तोड़ शॉट खेलते हुए 179 रनों की रिकॉर्डतोड़ साझेदारी की. मोहम्मद रिजवान ने इस दौरान 58 गेंदों पर 76 रनों की तूफानी पारी खेली.

Share Now

\