ENG vs NZ, ICC CWC 2019 Final: 'XXX' पोर्न साइट का प्रचार करने अभिनेत्री Elena Vulitsky घुसी मैदान में, पुलिस ने किया ये
इंग्‍लैंड बनाम न्‍यूजीलैंड मैच के दौरान मैदान में घुसने की महिला ने की कोशिश (Photo Credits: Twitter)

ENG vs NZ, ICC CWC 2019 Final: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल मुकाबले में आज लंदन (London) के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड (Lord's Cricket Ground) में इंग्‍लैंड बनाम न्‍यूजीलैंड (England vs New Zealand) मैच के दौरान एक महिला ने मैदान में जबरन घुसने की कोशिश की, हालांकि उसे आगे जाने से पहले ही रोक दिया गया. इस महिला की पहचान एडल्‍ट कंटेट (XXX) परोसने वाली वेबसाइट के मालिक विटाली डोरोवेत्‍सकी की मां के रूप में हुई है. महिला का नाम एलिना वुलित्‍सकी बताया जा रहा है.

यह वाकया न्‍यूजीलैंड की बल्लेबाजी के दौरान घटा. वहीं इस घटना के बाद महिला के बेटे विटाली ने ट्वीट कर बताया, 'मेरी मां ने क्रिकेट वर्ल्‍ड कप के दौरान मैदान में घुसने की कोशिश की. मेरी मां पागल हैं.' बता दें कि इस दौरान महिला ने काले रंग के कपड़े पहन रखे थे और उन पर लिखा था, 'विटाली अनसेंसर्ड.'

यह भी पढ़ें- वर्ल्ड कप फाइनल का शर्लिन चोपड़ा पर भी चढ़ा खुमार, क्रिकेट बैट और बॉल के साथ बना डाला सेमी न्यूड वीडियो

बता दें कि इस घटना से पहले इंग्लिश क्लब लिवरपूल और टॉटेनहम हॉस्टपर के बीच हुए यूरोपीय चैम्पियंस लीग के फाइनल मैच में विटाली डोरोवेत्‍सकी की गर्लफ्रैंड किंग्से वोलांस्की भी अपने प्रेमी की पॉर्न साइट को प्रोमोट करने के लिए यह कदम उठा चूकी हैं. यह घटना वांडा मेट्रोपोलिटानो स्टेडियम में घटा था.

किंग्से वोलांस्की ने अपने इस वीडियो को खुद ही सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट भी किया था, जिसके बाद उनके फॉलोअर में काफी वृद्धि देखी गई थी.