ENG vs NZ, ICC CWC 2019 Final: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल मुकाबले में आज लंदन (London) के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड (Lord's Cricket Ground) में इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड (England vs New Zealand) मैच के दौरान एक महिला ने मैदान में जबरन घुसने की कोशिश की, हालांकि उसे आगे जाने से पहले ही रोक दिया गया. इस महिला की पहचान एडल्ट कंटेट (XXX) परोसने वाली वेबसाइट के मालिक विटाली डोरोवेत्सकी की मां के रूप में हुई है. महिला का नाम एलिना वुलित्सकी बताया जा रहा है.
यह वाकया न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी के दौरान घटा. वहीं इस घटना के बाद महिला के बेटे विटाली ने ट्वीट कर बताया, 'मेरी मां ने क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान मैदान में घुसने की कोशिश की. मेरी मां पागल हैं.' बता दें कि इस दौरान महिला ने काले रंग के कपड़े पहन रखे थे और उन पर लिखा था, 'विटाली अनसेंसर्ड.'
My mom is crazy!!!!! pic.twitter.com/GuDfyM2aU2
— Vitaly Zdorovetskiy (@Vitalyzdtv) July 14, 2019
यह भी पढ़ें- वर्ल्ड कप फाइनल का शर्लिन चोपड़ा पर भी चढ़ा खुमार, क्रिकेट बैट और बॉल के साथ बना डाला सेमी न्यूड वीडियो
Cricket World Cup final streaker is X-rated website owner's MUM! Elena Vulitsky, 47, grabbed by quick-thinking steward as she tries to emulate her son's girlfriend's success at the Champions League final pic.twitter.com/hUcigAFHPP
— Lilian Chan (@bestgug) July 14, 2019
बता दें कि इस घटना से पहले इंग्लिश क्लब लिवरपूल और टॉटेनहम हॉस्टपर के बीच हुए यूरोपीय चैम्पियंस लीग के फाइनल मैच में विटाली डोरोवेत्सकी की गर्लफ्रैंड किंग्से वोलांस्की भी अपने प्रेमी की पॉर्न साइट को प्रोमोट करने के लिए यह कदम उठा चूकी हैं. यह घटना वांडा मेट्रोपोलिटानो स्टेडियम में घटा था.
किंग्से वोलांस्की ने अपने इस वीडियो को खुद ही सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट भी किया था, जिसके बाद उनके फॉलोअर में काफी वृद्धि देखी गई थी.