ENG vs IND 2nd Test Day 5: लॉर्ड्स में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पटकनी देने के साथ ये मुश्किल रिकॉर्ड भी किए अपने नाम, कप्तान कोहली ने भी हासिल किया ये मुकाम
इंग्लैंड बनाम भारतीय क्रिकेट टीम के बीच लंदन स्थित लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 151 रन से शिकस्त देते हुए पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है. मेजबान टीम इंग्लैंड भारत द्वारा दिए गए 271 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी पारी में 120 रनों पर ढेर हो गई.
लंदन, 16 अगस्त: इंग्लैंड बनाम भारतीय क्रिकेट टीम के बीच लंदन (London) स्थित लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड (Lord's Cricket Ground) में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 151 रन से शिकस्त देते हुए पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है. मेजबान टीम इंग्लैंड भारत द्वारा दिए गए 271 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी पारी में 120 रनों पर ढेर हो गई. भारतीय टीम के लिए दूसरी पारी में 29 वर्षीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने 10.5 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 32 रन खर्च कर सर्वाधिक चार सफलता प्राप्त की. इसके अलावा टीम के लिए बुमराह ने तीन, इशांत शर्मा ने दो और मोहम्मद शमी ने एक विकेट चटकाए. मैच के दौरान कई प्रमुख रिकॉर्ड भी बनें जो इस प्रकार हैं-
- इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (9100) टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं.
- लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान केएल राहुल ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का छठवां शतक पुरा किया.
- इस बेहतरीन शतकीय पारी के साथ ही राहुल ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में सैकड़ा जमाने वाले 10वें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.
- इसके अलावा उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में विजय हजारे (2192) और हरभजन सिंह (2224) को पीछे छोड़ दिया है. राहुल के नाम अब 2250 रन दर्ज है.
- रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में सैयद किरमानी (2759) और मंसूर अली खान पटौदी (2793) को पीछे छोड़ दिया है. शर्मा के नाम अब टेस्ट क्रिकेट में 2831 रन दर्ज है.
- इसके अलावा कैप्टन कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी गॉर्डन ग्रीनिज (7558) और किवी टीम के मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर (7564) को पीछे छोड़ दिया. टेस्ट क्रिकेट में कोहली के नाम 7609 रन दर्ज है.
- भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक मैच जीतने के मामले में वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान क्लाइव लॉयड को पीछे छोड़ दिया है.लॉयड ने अपनी कप्तानी में कुल 36 मैच जीते थे जबकि कोहली ने अबतक टीम इंडिया को 37 मुकाबलों में जीत दिलाई है.
- भारतीय टीम ने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में आज अपनी तीसरी जीत हासिल की.
- विराट कोहली देश के लिए लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में कपिल देव और महेंद्र सिंह धोनी के बाद टेस्ट मैच जीतने वाले तीसरे कप्तान बनें हैं.
- भारत के लिए लॉर्ड्स टेस्ट में स्पिनरों को एक भी सफलता हाथ नहीं लगी. बता दें टेस्ट इतिहास में यह दूसरी बार हुआ है जब भारतीय स्पिनरों को एक भी सफलता हाथ नहीं लगी है.
यह भी पढ़ें- ENG vs IND 2nd Test Day 5: लॉर्ड्स में टीम इंडिया ने रचा ऐतिहासिक जीत, इंग्लैंड को 151 रन से हराया
- लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में मेजबान टीम इंग्लैंड 120 रनों पर ढेर हो गई. बता दें यह इंग्लैंड की अपने होम ग्राउंड पर सबसे कम स्कोर है.
बता दें इस सीरीज का तीसरा मुकाबला 25 अगस्त से 29 अगस्त के बीच लीड्स (Leeds) स्थित हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड (Yorkshire Cricket Ground) में खेला जाएगा. कप्तान विराट कोहली इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल करना चाहेंगे.