ENG vs IND 1st Test Match 2021: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में इस मध्यक्रम बल्लेबाजी के साथ मैदान में उतर सकती है टीम इंडिया

इंग्लैंड बनाम भारतीय क्रिकेट टीम के बीच खेले जानें वाले पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में अब गिनती के महज चार दिन शेष रह गए हैं. आगामी सीरीज के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान में जमकर पसीना भी बहा रहे हैं. इस सीरीज का पहला मुकाबला चार अगस्त से आठ अगस्त के बीच नॉटिंघम स्थित ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा.

टीम इंडिया (Photo Credits: ICC)

लंदन, 31 जुलाई: इंग्लैंड बनाम भारतीय क्रिकेट टीम के बीच खेले जानें वाले पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में अब गिनती के महज चार दिन शेष रह गए हैं. आगामी सीरीज के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान में जमकर पसीना भी बहा रहे हैं. इस सीरीज का पहला मुकाबला चार अगस्त से आठ अगस्त के बीच नॉटिंघम (Nottingham) स्थित ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट ग्राउंड (Trent Bridge Cricket Ground) में खेला जाएगा. बात करें पहले टेस्ट मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम (India National Cricket Team) किस मध्यक्रम बल्लेबाजी के साथ मैदान में उतर सकती है तो वो इस प्रकार है-

भारत बनाम इंग्लैंड (Photo Credits: Instagram/root66)

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara):

टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का पहले टेस्ट मैच में खेलना कन्फर्म नजर आ रहा है. उन्होंने देश के लिए क्रिकेट के इस प्रारूप में अबतक 86 टेस्ट मैच खेलते हुए 144 पारियों में 46.1 की एवरेज से 6267 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 18 शतक और 29 अर्धशतक दर्ज है. पुजारा का इस प्रारूप में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 206 रन है.

चेतेश्वर पुजारा (Photo Credits: Instagram/cheteshwar_pujara)

विराट कोहली (Virat Kohli):

भारतीय कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट श्रृंखला में नंबर चार पर टीम को मजबूती प्रदान करते हुए नजर आएंगे. कोहली ने देश के लिए अबतक 92 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 155 पारियों में 52.0 की एवरेज से 7547 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 27 शतक और 25 अर्धशतक दर्ज है. टेस्ट क्रिकेट में कोहली का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 254 रन है.

विराट कोहली (Photo Credits: Instagram/virat.kohli)

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane):

रेड बॉल क्रिकेट में भारतीय उपकप्तान अजिंक्य रहाणे इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं. रहाणे ने देश के लिए टेस्ट क्रिकेट में अबतक 74 मैच खेलते हुए 125 पारियों में 41.1 की एवरेज से 4647 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 12 शतक और 23 अर्धशतक दर्ज है. क्रिकेट इस प्रारूप में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन 188 रन है.

अजिंक्य रहाणे (Photo Credits: Instagram/ajinkyarahane)

ऋषभ पंत (Rishabh Pant):

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 23 वर्षीय युवा विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत का खेलना कन्फर्म नजर आ रहा है. उन्होंने भारतीय टीम के लिए रेड बॉल क्रिकेट में जमकर बल्लेबाजी की है, और कई अहम मौकों पर टीम को अकेले उबारा है.

ऋषभ पंत (Photo Credits: Instagram/rishabpant)

बात करें उनके टेस्ट क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए इस फॉर्मेट में 21 मैच खेलते हुए 35 पारियों में 43.8 की एवरेज से 1403 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम तीन शतक और छह अर्धशतक दर्ज है. टेस्ट क्रिकेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 159 रन है.

ऋषभ पंत (Photo Credits: Instagram/rishabpant)

वहीं बात करें उनके विकेटकीपिंग बारे में तो उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अबतक विकेट के पीछे 75 कैच लपके हैं. इसके अलावा आठ स्टंपिंग किए हैं.

ऋषभ पंत (Photo Credits: Instagram/rishabpant)

रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja):

भारतीय कप्तान विराट कोहली स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को पहले टेस्ट मैच में मौका दे सकते हैं. उन्होंने क्रिकेट के इस प्रारूप में बल्ले और गेंद दोनों से जबरदस्त प्रदर्शन किया है. जडेजा ने देश के लिए टेस्ट क्रिकेट में 52 मैच खेलते हुए 75 पारियों में 35.4 की एवरेज से 1985 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम एक शतक और 15 अर्धशतक दर्ज है.

रविंद्र जडेजा (Photo Credits: Instagram/ravindra.jadeja)

वहीं गेंदबाजी के दौरान उन्होंने 52 मैच की 99 पारियों में 24.4 की एवरेज से अबतक 221 विकेट चटकाए हैं. जडेजा के नाम टेस्ट क्रिकेट में नौ बार चार और नौ बार पांच विकेट लेने का कारनामा है.

रविंद्र जडेजा (Photo Credits: Instagram/ravindra.jadeja)

बता दें कि टीम इंडिया के बल्लेबाज शुभमन गिल समेत कुछ खिलाड़ी चोटिल होकर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. ऐसे में श्रीलंका दौरे पर गए पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव को इंग्लैंड भेजा जाएगा. हालांकि श्रीलंका दौरे पर गई टीम के सदस्य क्रुणाल पांड्या कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. ऐसे में सभी खिलाड़ियों और स्टाफ की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही उन्हें इंग्लैंड के लिए रवाना किया जाएगा.

Share Now

\