ENG vs AUS, CWC 2019 2nd Semi Final: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में आज ऑस्ट्रेलिया (Australia) का मुकाबला इंग्लैंड (England) के साथ चल रहा है. कंगारू टीम 8 ओवर के बाद 19 रन पर 3 विकेट खोकर इंग्लिश गेदबाजों के सामने संघर्ष कर रही है. टीम के लिए स्टीव स्मिथ (04) और विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ( (09) रन बनाकर खेल रहे हैं.
इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए पीटर हैंड्सकॉम्ब (04) के आउट होने के बाद मैदान पर आए विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी (Alex Carey) जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) की गेंद पर लहूलुहान हो गए. जी हां आर्चर की एक तेज गेंद उनके सीधे चिन पर जा लगी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी खबर यह है कि वह अब ठीक हैं और 11 गेदों में 1 चौके की मदद से 09 रन बनाकर खेल रहे हैं.
A sharp rising bouncer from Archer has struck Carey on the head and the helmet came off into his hands and he has received a cut on his chin! The bowling from Woakes and Archer has been top class so far!
AUS 19/3 (8.0 ov)
#AUSvENG #CWC19 #ENGvAUS#CCWorldCup2019 pic.twitter.com/JrSMmgT3Ti
— ڈاکٹر شفق ذوالفقار (@ShafaqZulfiqaar) July 11, 2019
यह भी पढ़ें- वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत की हार के बाद लता मंगेशकर ने धोनी से की ये भावुक अपील
How nonchalant from Alex Carey. Hit helmet, catch helmet, save wicket, play defining knock? #CWC19 pic.twitter.com/4nukdJIPgo
— Liam Napier (@liamnapiernz) July 11, 2019
बता दें कि आज ऑस्ट्रेलिया ने उस्मान ख्वाजा की जगह पीटर हैंड्सकॉम्ब को अपने अंतिम एकादश में शामिल किया है. वहीं इंग्लैंड ने अपनी अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है. इस मैच को जीतने वाली टीम 14 जुलाई को लॉर्डस मैदान पर न्यूजीलैंड के साथ फाइनल खेलेगी.