गजब: क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ियों ने धोती-कुर्ते पहनकर लगाए चौके छक्‍के, संस्‍कृत में हुई कमेंट्री
वाराणसी में हुआ ये अनोखा मैच (Photo Credits: You Tube)

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी (Varanasi) शहर में मंगलवार को एक बेहद ही दिलचस्प तरीके से क्रिकेट मैच खेला गया. जी हां वाराणसी के सम्‍पूर्णानंद संस्‍कृत यूनिवर्सिटी (Sampurnanand Sanskrit Vishwavidyalaya) में खिलाड़ी क्रिकेट की पारंपरिक सफेद जर्सी के बजाय धोती-कुर्ता पहनकर खेलते नजर आए. दिलचस्‍प बात यह है कि मैच की कमेंट्री भी संस्‍कृत में की गई. बता दें कि यूनिवर्सिटी की सिल्‍वर जुबली के मौके पर यह मैच आयोजित किया गया था.

बता दें कि इस टूर्नामेंट में पांच संस्‍कृत विद्यालय की टीमों ने हिस्‍सा लिया है. खिलाडि़यों के साथ ही मैदान में मौजूद अंपायरों ने भी पारंपरिक भारतीय कपड़े पहन रखे थे. पूर्व रणजी खिलाड़ी धीरज मिश्रा और संजीव तिवारी ने इस दौरान अंपायरिंग की. धोती-कुर्ता पहने बल्‍लेबाजों को बैटिंग और रन लेने के दौरान किसी तरह की समस्‍या नहीं हुई. वे बड़े आराम से खेलते हुए नजर आए.

यह भी पढ़ें- भारतीय क्रिकेट टीम के ऐसे खिलाड़ी जिनकी पत्नियां भी खेल में भारत का नाम रोशन कर रही हैं

मैच से पहले अंतरराष्‍ट्रीय महिला क्रिकेटर नीलू मिश्रा और काशी विश्‍वनाथ मंदिर के मुख्‍य पुजारी श्रीकांत मिश्रा ने मैच का उद्घाटन किया. यह टूर्नामेंट ब्रह्मावेद विद्यालय की टीम ने शास्‍त्रार्थ ब टीम को हराकर जीता. ब्रह्मावेद विद्यालय के मानवेंद्र को 54 रन बनाने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.