Delhi Capitals Unevil Jersey For WPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स ने महिला टीम की जर्सी का किया अनावरण, DP वर्ल्ड होगा टाइटल पार्टनर
Delhi Capitals, WPL 2024 (Photo Credit: @DelhiCapitals/X)

नई दिल्ली, 20 फरवरी: दिल्ली कैपिटल्स ने आगामी टाटा महिला प्रीमियर लीग (डब्लूपीएल ) 2024 के लिए अपनी महिला टीम की जर्सी का अनावरण कर दिया है. साथ ही डीपी वर्ल्ड और दिल्ली कैपिटल्स की आपस में दीर्घकालीन साझेदारी की घोषणा हुई है. स्मार्ट एंड-टु-एंड सप्लाई चेन सॉल्यूशंस प्रदान करने वाली अग्रणी कंपनी डीपी वर्ल्ड अब डब्लूपीएल 2024 से दिल्ली कैपिटल्स की महिला टीम की टाइटल पार्टनर होगी. इस साझेदारी से दिल्ली कैपिटल्स के साथ डीपी वर्ल्ड के संबंधों को मजबूती मिलेगी. यह भी पढ़ें: WPL 2024: गुजरात जायंट्स ने एक शॉपिंग मॉल में अपनी जर्सी का किया अनावरण, देखें वीडियो

भारत में क्रिकेट के खेल को बढ़ावा देने के लिए कई पहल एवं प्रयास किए गए हैं. डीपी वर्ल्ड में हम इस साझेदारी के माध्यम से क्रिकेट में प्रतिभाओं को निखारने के लिए निवेश कर रहे हैं. क्रिकेट की इन प्रतिभाओं ने खेल के लिए अपनी प्रतिभा, दृढ़ता एवं जोश को लगातार प्रदर्शित किया है.

देखें ट्वीट:

वर्तमान समय में डीपी वर्ल्ड दिल्ली कैपिटल्स की पुरुष टीम के साथ ग्लोबल लॉजिस्टिक्स पार्टनर के रूप में जुड़ी है और इस साझेदारी को महिला टीम के लिए विस्तार देने का हमें गर्व है. हम इस खेल को बढ़ावा देने के लिए अपने प्रयासों के प्रति समर्पित हैं.

नई साझेदारी को लेकर दिल्ली कैपिटल्स के अंतरिम सीईओ सुखविंदर सिंह ने कहा, ''महिला टीम की टाइटल पार्टनर के रूप में डीपी वर्ल्ड को अपने साथ जोड़ने की दिल्ली कैपिटल्स को खुशी है. महिलाओं के खेल के प्रति डीपी वर्ल्ड की प्रतिबद्धता सराहनीय है और इस साझेदारी से ज्यादा रोमांचक कुछ नहीं हो सकता है.

हमारी आईपीएल टीम के साथ सफल साझेदारी के बाद यह गठजोड़ एक स्वाभाविक प्रक्रिया से हुआ गठजोड़ है. हम आगामी सीजन की शुरुआत स्टाइल के साथ करने के लिए तैयार हैं और ऐसे में यह साझेदारी दिल्ली कैपिटल्स और डीपी वर्ल्ड दोनों के लिए महत्वपूर्ण पड़ाव है।' इस साझेदारी के तहत दिल्ली कैपिटल्स लॉजिस्टिक्स सेक्टर की अग्रणी कंपनी डीपी वर्ल्ड को उसकी बियॉन्ड बाउंड्रीज इनीशिएटिव में भी मदद करेगी.

इस पहल के तहत डीपी वर्ल्ड अपने इंटरकनेक्टेड ग्लोबल नेटवर्क और स्मार्ट लॉजिस्टिक्स क्षमता का लाभ लेते हुए 50 रीपर्पज्ड शिपिंग कंटेनर डिजाइन एवं डिस्ट्रीब्यूट कर रही है. ये कंटेनर दुनियाभर में जमीनी स्तर पर काम कर रहे क्रिकेट क्लब्स को प्रदान किए जाएंगे. इसमें से प्रत्येक कंटेनर में जरूरी क्रिकेट गियर्स उपलब्ध कराए जाएंगे.

2023 में आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप के दौरान इस पहल की शुरुआत की गई थी। पहल की शुरुआत करते हुए डीपी वर्ल्ड ने प्रत्येक 100 रन के स्कोर पर 10 किट दान करने का भी एलान किया था. अब तक इस तरह के चार कंटेनर के माध्यम से जमीनी स्तर पर काम कर रहे क्रिकेट क्लब्स को 2,800 से ज्यादा किट प्रदान की जा चुकी हैं.