MI-W vs RCB-W 19th Match WPL 2024 Free Live Streaming: महिला प्रीमियर लीग 2024 का अंतिम लीग मैच बुधवार (13 मार्च) को दिल्ली कैपिटल्स महिला और गुजरात जायंट्स महिला के बीच होने वाला है. यह मैच नई दिल्ली के प्रतिष्ठित अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. बता दें की गुजरात जायंट्स इस लीग मैच में यूपी वारियर्स के खिलाफ पिछले मैच में बड़ी जीत के साथ उतर रही है. जहां उन्होंने मजबूत गेंदबाजी प्रदर्शन के साथ कम स्कोर का बचाव किया था. दूसरी ओर, दिल्ली कैपिटल्स ने अपना आखिरी मैच आरसीबी के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में जीता और आखिरी गेंद पर एक रन से जीत हासिल कर प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली. यह भी पढ़ें: Ishan Kishan Training in Nets Video: मुंबई इंडियंस के प्रैक्टिस कैंप से जुड़े ईशान किशन, IPL से पहले जमकर कर रहे है अभ्यास; देखें वीडियो
हालाँकि अगर हम गुजरात जायंट्स की बात करे तो वह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गए हैं. इस सीजन भी वे प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है. इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स पहले ही क्वालीफायर में पहुंच चुकी है. जबकि गुजरात जायंट्स अंक तालिका में सबसे नीचे है.
देखें ट्वीट:
The final league game of #TATAWPL ⚔️#DelhiCapitals 🆚 #GujaratGiants - Who will emerge victorious? 🤔#DCvGG #TATAWPLonJioCinema #TATAWPLonSports18 #JioCinemaSports #CheerTheW pic.twitter.com/GQw3fSC4DN
— JioCinema (@JioCinema) March 13, 2024
कहां-कहां खेलें जाएंगे मैच
विमेंस प्रीमियर लीग के मुकाबले 2 चरण में खेले जाएंगे. पहला चरण 23 फरवरी से 4 मार्च तक बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, दूसरा चरण 5 मार्च से 17 मार्च तक दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. डब्लूपीएल सीजन 2 का आगाज बेंगलुरू में होगा, जबकि नॉकआउट और फाइनल मुकाबला दिल्ली में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 मार्च को खेला जाएगा.
एलिमिनेटर और फाइनल समेत कुल 22 मैच खेले जाएंगे. पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम को सीधे फाइनल में प्रवेश मिलेगा, दूसरे फाइनलिस्ट का फैसला एलिमिनेटर मैच से होगा, जो तालिका में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच खेला जाएगा. कोई डबल-हेडर नहीं है, लीग चरण समाप्त होने तक हर दिन केवल एक डब्लूपीएल मैच निर्धारित है. सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होंगे.
कब, कहां और कैसे देखें
आज लीग चरण का आखिरी मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स महिला और गुजरात जायंट्स महिला के बीच अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेला जाएगा. विमेंस प्रीमियर लीग का यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर शुरू होगा. इस मुकाबले का सीधा लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर होगा. वहीं, इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर फ्री में दिखाई जाएगी. ऐसे में इस मुकाबले का फैंस फ्री में आनंद उठा सकते हैं.
महिला प्रीमियर लीग 2024 के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड
गुजरात जायंट्स महिला: बेथ मूनी, एशले गार्डनर, लौरा वोल्वार्ड्ट, दयालन हेमलता, स्नेह राणा, तनुजा कंवेर, शबनम शकील, फोबे लिचफील्ड, प्रिया मिश्रा, वेदा कृष्णमूर्ति, त्रिशा पूजिथा, कैथरीन ब्राइस, तरन्नुम पठान, ली ताहुहु, मन्नत कश्यप, मेघना सिंह
दिल्ली कैपिटल्स महिला: जेमिमाह रोड्रिग्स, लॉरा हैरिस, मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, एनाबेल सदरलैंड, अरुंधति रेड्डी, अश्विनी कुमारी, जेस जोनासेन, मारिज़ैन कैप, स्नेहा दीप्ति, मिन्नू मणि, राधा यादव, शिखा पांडे, अपर्णा मंडल, तानिया भाटिया, पूनम यादव, तितास साधु