DC vs SRH, IPL 2024 35th Match Head to Head And Pitch Report: आज दिल्ली में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगी कांटे की टक्कर, यहां देखें हेड-टू-हेड आकंड़े और पिच रिपोर्ट
दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (Photo Credits: Twitter)

DC vs SRH, IPL 2024 35th Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) में आज 35वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दिल्ली (Delhi) के होमग्राउंड के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. टूर्नामेंट में अब तक दोनों टीमों की बात की जाए तो सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली से बेहतर खेल का प्रदर्शन किया है. सनराइजर्स हैदराबाद के पास बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही अच्छे ऑप्शन है. DC vs SRH, IPL 2024 35th Match: दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने अब तक 6 मैच खेले हैं, जिसमें 4 में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा हैं. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स ने 7 मैच खेले, जिसमें उसे 3 मैचों में जीत और 4 मैचों में हार मिली हैं. पॉइंट्स टेबल में सनराइजर्स हैदराबाद 8 अंक के साथ चौथे नंबर पर है. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स 6 अंक के साथ छटवें पायदान पर है. यह मैच दिल्ली के अपने होम ग्राउंड पर खेला जाएगा.

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने आईपीएल की अधिकतर टीमों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है. लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पंत का प्रदर्शन सबसे बेहतरीन रहा है. ऋषभ पंत इस बार भी बड़ी पारी खेलकर अपना रिकॉर्ड मजबूत करने के इरादे से मैदान में उतरेंगे. ऋषभ पंत ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले 15 मैचों में 44.73 की औसत और 148.64 की स्ट्राइक रेट से 492 रन बनाए हैं. इस दौरान ऋषभ पंत ने 128 रन के उच्चतम स्कोर के साथ एकमात्र शतक जड़ा है. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ऋषभ पंत 4 बार नाबाद भी रहे हैं.

हेड टू हेड रिकॉर्ड

बता दें कि आईपीएल के इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बिच अबतक कुल 23 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स को 11 मुकाबलों में जीत मिली है, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने 12 मैच अपने नाम किए हैं. आईपीएल के पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच 2 मैच खेले गए थे. 1 मैच दिल्ली कैपिटल्स ने 7 रन से जीता था और दूसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 9 रन से जीत मिली थीं. वहीं, आईपीएल 2022 में दोनों टीम के बीच 1 मुकाबला खेला गया था, जिसे दिल्ली कैपिटल्स ने अपने नाम किया था.

पिच रिपोर्ट

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आईपीएल के इस सीजन का पहला मुकाबला खेला जाएगा. इसलिए पिच हरी और बिल्कुल फ्रेश हो सकती है. इस पिच पर स्पिनर्स के लिए मददगार मानी जाती थी. स्टेडियम ज्यादा बड़ा नहीं है, इसलिए यहां रन खूब बनते हैं और कई बार तो चौके छक्कों की बारिश होने लगती है. नई पिच होने की वहज से यहां स्पिनर्स को लेकर माना जा रहा है कि ज्यादा मदद नहीं होगी, लेकिन तेज गेंदबाज प्रभावी हो सकते हैं. नई पिच है तो कुछ नया भी देखने के लिए मिल सकता है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, शाई होप, ऋषभ पंत (कप्तान /विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार, खलील अहमद, अभिषेक पोरेल.

सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन, मयंक मार्कंडेय.