CSK vs MI 41st IPL Match 2020: शारजाह में मुंबई की सधी गेंदबाजी, चेन्नई ने बनाए 114 रन

शारजाह स्थित शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में आज चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के 41वें मुकाबले में चेन्नई की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में नौ के नुकसान पर 114 रन बनाए हैं. टीम के लिए इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी सैम कुरेन ने 47 गेंद में 52 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली.

मुंबई इंडियंस (Photo Credits: Facebook)

CSK vs MI 41st IPL Match 2020: शारजाह (Sharjah) स्थित शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में आज चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (Indian Premier League 2020) के 41वें मुकाबले में चेन्नई की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में नौ के नुकसान पर 114 रन बनाए हैं. टीम के लिए इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी सैम कुरेन (Sam Curran) ने 47 गेंद में 52 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली. कुरेन ने अपनी इस पारी के दौरान चार चौके और दो छक्का लगाया.

सैम कुरेन के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए आज सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस ने सात गेंद में एक, रितुराज गायकवाड़ ने पांच गेंद में शून्य, अंबाती रायडू ने तीन गेंद में दो, नारायण जगदीशन ने एक गेंद में शून्य, कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 16 गेंद में दो चौके और एक छक्का की मदद से 16, ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने छह गेंद में एक चौका की मदद से सात, दीपक चाहर ने पांच गेंद में शून्य, शार्दूल ठाकुर ने 20 गेंद में 11 और इमरान ताहिर ने 10 गेंद में दो चौके की मदद से नाबाद 13 रन की पारी खेली.

यह भी पढ़ें- IPL 2020: यहां पढ़ें आईपीएल 2020 में अबतक किन 10 खिलाड़ियों ने लगाए हैं सबसे बड़े छक्के

मुंबई इंडियंस के लिए आज गेंदबाजों ने अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया. टीम के लिए न्यूजीलैंड के स्टार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने अपने चार ओवरों के स्पेल में महज 18 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक  चार सफलता प्राप्त की. बोल्ट के अलावा टीम के लिए जसप्रीत बुमराह और राहुल चाहर ने क्रमशः दो-दो और नाथन कुल्टर नाइल ने एक सफलता प्राप्त की. चाहर ने अपने चार ओवरों के स्पेल में जहां 22 रन खर्च किए, वहीं बुमराह और कुल्टर नाइल ने अपने चार ओवरों के कोटे में क्रमशः 25-25 रन खर्च किए.

Share Now

\