CSK vs GT, IPL Final 2023: चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आज होगी कांटें की टक्कर, इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

IPL 2023 Final, CSK vs GT: आज आईपीएल के 16वें सीजन का खिताब जीतने लिए चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच भिड़ंत होगी. दोनों के बीच खेले जाने वाले इस महा मुकाबले की शुरुआत शाम 7:30 बजे से होगी.

गुजरात जाएंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (Indian Premier League 2023) में टूर्नामेंट का 16वां सीज़न खेला जा रहा है. 16वें सीज़न अपने समाप्ति की तरफ आ चुका है और इस सीज़न टूर्नामेंट को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के रूप में दो फाइनलिस्ट टीमें मिलीं. चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीमों ने सीज़न के लीग मैचों में काफी निरंतरता दिखाई. जहां हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस प्वाइंटस टेबल में अव्वल नंबर पर रही. इस सीजन में गुजरात टाइटंस ने 14 में से 10 लीग मैच अपने नाम किए.

वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 में 8 मुकाबले जीते और 5 गंवाए हैं, जबकि टीम का एक मुकाबला बेनतीजा रहा. मौजूदा सीज़न के फाइनल के माध्यम से चेन्नई अपना 10वां फाइनल मुकाबला खेलने उतरेगी. जबकि, गुजरात टाइटंस अपने दूसरे सीज़न में लगातार दूसरे फाइनल के लिए मैदान पर उतरेगी. IPL 2023 Final, CSK vs GT Preview: आईपीएल के फाइनल में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज होगी काटें की टक्कर, मैच से पहले जानें स्ट्रीमिंग, मिनी बैटल, हेड टू हेड रिकॉर्ड समेट सभी डिटेल्स

गुजरात टाइटंस ने आईपीएल के पिछले सीजन में अपने डेब्यू सीज़न में खिताब जीता था. इससे पहले गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच क्वालिफायर-1 का मैच खेला गया था, जिसमें एमएस धोनी की अगुवाई वाली सीएसके ने 15 रनों से बाज़ी मारी थी.

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच की शुरुआत शाम 7:30 बजे से होगी. जबकि, टॉस 7:00 बजे फेंका जाएगा. अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम गुजरात टाइटंस का होम ग्राउंड है.

इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

डेवोन कॉनवे

चेन्नई सुपर किंग्स टीम के सलामी बल्लेबाज है. डेवोन कॉनवे अभी तक इस टूर्नामेंट में 625 रन बना चुके हैं. डेवोन कॉनवे ने 4 मुकाबलों में अर्धशतक लगाए हैं.

रुतुराज गायकवाड़

रुतुराज गायकवाड़ चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के सलामी बल्लेबाज है. रुतुराज गायकवाड़ अभी 564 रन बना चुके हैं. रुतुराज गायकवाड़ चेन्नई सुपर किंग्स के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. इस मैच में भी रुतुराज गायकवाड़ बड़ा स्कोर कर सकते हैं.

रवींद्र जडेजा

रवींद्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स टीम के अनुभवी ऑफ स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर है. रवींद्र जडेजा अभी तक इस टूर्नामेंट में 19 विकेट ले चुके हैं और 175 रन बनाए हैं. इस मैच में भी रवींद्र जडेजा अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.

शिवम दूबे

चेन्नई सुपर किंग्स के टीम के लिए मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आते हैं. शिवम दूबे ने 386 रन बनाए हैं. इस मैच में शिवम दूबे एक ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं.

शुभमन गिल

गुजरात टाइटंस टीम के सलामी बल्लेबाज हैं. पिछले मुकाबले में शुभमन गिल ने शतक लगाया है. अभी तक शुभमन गिल के बल्ले से 851 रन निकल चुके हैं. शुभमन गिल इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. इस मैच में भी शुभमन गिल बल्ले से अच्छा योगदान कर सकते हैं.

राशिद खान

अनुभवी स्पिन गेंदबाज राशिद खान ने अभी तक शानदार प्रदर्शन करते हुए 27 विकेट लिए हैं और 130 रन बनाएं है. इस मैच में भी राशिद खान घातक साबित हो सकते हैं.

मोहित शर्मा

मोहित शर्मा ने अभी तक खेले गए 13 मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 24 विकेट लिए हैं. पिछले मुकाबले में मोहित शर्मा ने 5 विकेट लिए हैं. मोहित शर्मा इस टूर्नामेंट में 2 बार 5-5 विकेट ले चुके हैं. इस मैच में भी मोहित शर्मा चेन्नई के लिए घातक साबित हो सकते है.

मोहम्मद शमी

गुजरात टाइटंस के दिग्गज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अभी तक इस टूर्नामेंट में काफी अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है. मोहम्मद शमी अभी तक 28 विकेट ले चुके हैं. इस सीजन में मोहम्मद शमी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षणा, मथीशा पथिराना.

गुजरात टाइटन: शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, दासुन शनाका, राहुल तेवतिया, मोहित शर्मा, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, यश दयाल.

Share Now

संबंधित खबरें

Pakistan vs Australia, 2nd T20I Match Preview: कल पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

Pakistan vs Australia, 2nd T20I Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

Satta Bazar Mein Aaj Kaunsi Team Favourite? पल्लेकेले में श्रीलंका बनाम इंग्लैंड के बीच रोमांचक मुकाबले को लेकर सट्टा बाजार का माहौल गर्म, मैच के दिन ये टीम बनी फेवरेट

Sri Lanka vs England, 1st T20I Match Toss Winner Prediction: इंग्लैंड बनाम श्रीलंका के बीच कैंडी में कौन होगा टॉस का बॉस? मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\