CSK vs DC 7th IPL Match 2020: मैदान में उतरते ही महेंद्र सिंह धोनी ने की सुरेश रैना के इस खास रिकॉर्ड की बराबरी

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के सातवें मुकाबले में आज दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्‍टेडियम में उतरते ही महेंद्र सिंह धोनी ने एक खास मुकाम हासिल कर लिया है. दरअसल रैना ने आईपीएल में अबतक सर्वाधिक 193 मैच खेले हैं, वहीं आज के मुकाबले में मैदान पर उतरते ही धोनी के नाम भी 193 आईपीएल मैच खेलने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.

एमएस धोनी (Photo Credits-IANS)

CSK vs DC 7th IPL Match 2020: इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (Indian Premier League 2020) के सातवें मुकाबले में आज दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्‍टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में उतरते ही महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने एक खास मुकाम हासिल कर लिया है. दरअसल रैना ने आईपीएल (IPL) में अबतक सर्वाधिक 193 मैच खेले हैं, वहीं आज के मुकाबले में मैदान पर उतरते ही धोनी के नाम भी 193 आईपीएल मैच खेलने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित ने 190 आईपीएल मैच खेले हैं. इसके अलावा दिनेश कार्तिक ने 183, विराट कोहली ने 179, रॉबिन उथप्पा ने 178 मैच खेले हैं.

बात करें महेंद्र सिंह धोनी के आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 192 मैच खेलते हुए 172 इनिंग्स में 137.9 की स्ट्राइक रेट से 4461 रन बनाए हैं. आईपीएल में धोनी के नाम 23 अर्द्धशतक दर्ज है. इसके अलावा आईपीएल में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 84 रन है. धोनी ने आईपीएल में विकेट के पीछे 38 स्टंपिंग, 101 कैच और 21 रन आउट किए हैं.

यह भी पढ़ें- CSK vs DC 7th IPL Match 2020: आज के मैच से पहले यहां पढ़ें चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच कैसे रहें हैं आंकड़े

वहीं बात करें सुरेश रैना के बारे में तो वह इस साल अपने निजी कारणों की वजह से आईपीएल में हिस्सा नहीं ले रहे हैं. रैना ने आईपीएल में अबतक 193 मैच खेलते हुए 189 इनिंग्स में 5368 रन बनाए हैं. आईपीएल में रैना के नाम 38 अर्द्धशतक और एक शतक दर्ज है. रैना का आईपीएल में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 100 रन है.

Share Now

\