CSK vs DC 2nd IPL Match 2021: ऋषभ पंत ने जीता टॉस, चेन्नई सुपर किंग्स को मिला पहले बल्लेबाजी करने का न्योता

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के दूसरे हाईवोल्टेज मैच में आज चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के साथ है. इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के युवा कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया है.

ऋषभ पंत (Photo Credits: PTI)

CSK vs DC 2nd IPL Match 2021: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (Indian Premier League 2021) के दूसरे हाईवोल्टेज मैच में आज चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के साथ है. इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के युवा कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया है. मैच का लाइव प्रसारण आधे घंटे बाद यानी शाम 7.30 बजे से किया जाएगा. इस अहम मुकाबले में दिल्ली की अगुवाई जहां ऋषभ पंत कर रहे हैं, वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की कमान अनुभवी पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) हाथों में है.

बता दें कि देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अबतक चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम 23 बार आमने सामने हुई है. इसमें धोनी की अगुवाई वाली सीएसके का पलड़ा हमेशा भारी रहा है. चेन्नई ने अबतक आईपीएल में दिल्ली के खिलाफ जहां 15 मुकाबले जीते हैं, वहीं दिल्ली चेन्नई के खिलाफ अबतक आठ मैच जीतने में कामयाब रही है.

यह भी पढ़ें- SRH vs KKR 3rd IPL Match 2021: हाईवोल्टेज मैच में कल हैदराबाद का मुकाबला कोलकाता के साथ, इन स्टार खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकती हैं दोनों टीमें

संभावित टीमें इस प्रकार हैं:

चेन्नई सुपर किंग्स: फाफ डू प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (कप्तान/ विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, सैम कुरेन, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर

दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (कप्तान/ विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, मार्कस स्‍टोइनिस, क्रिस वोक्स, टॉम कुरेन, रविचंद्रन अश्विन, अमित मिश्रा और अवेश खान.

Share Now

\